नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुबई में खेले गए एशिया कप फाइनल में भारत की पाकिस्तान पर पांच विकेट से जीत पर टीम इंडिया को बधाई दी और इस जीत की तुलना ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से की। उन्होंने कहा कि परिणाम वही रहा—भारत की जीत।
भारत ने तिलक वर्मा की शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में पांच विकेट से हराकर नौवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। पूरे टूर्नामेंट में भारत की टीम अपराजेय रही और इस जीत के साथ पाकिस्तान के खिलाफ उसने अपनी जीत की हैट्रिक भी पूरी की।
प्रधानमंत्री मोदी ने जीत के बाद ट्वीट करते हुए कहा, “ऑपरेशन सिंदूर खेल के मैदान पर। नतीजा समान है... भारत की जीत। हमारे क्रिकेटरों को हार्दिक बधाई।”
यह टूर्नामेंट दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के बीच खेला गया। भारतीय टीम ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए मैचों के दौरान टॉस के समय और खेल के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। वहीं, पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारतीय दर्शकों की ओर भड़काऊ इशारे भी किए थे।
इस फाइनल से पहले अप्रैल में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या हुई थी, जिसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था। ऐसे संवेदनशील दौर में यह एशिया कप भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों की पहली आमने-सामने टक्कर साबित हुई।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी टीम इंडिया को बधाई दी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय टीम को एशिया कप जीतने पर बधाई दी और भविष्य में इसी तरह के गौरव को बनाए रखने की कामना की। उन्होंने कहा, “टीम इंडिया ने एक भी मैच नहीं गंवाकर पूरे टूर्नामेंट में अपना दबदबा दिखाया है। मैं उम्मीद करती हूं कि टीम भविष्य में भी इसी प्रकार सफल रहेगी।”
भारत की इस जीत ने न केवल क्रिकेट प्रेमियों का मनोबल बढ़ाया है, बल्कि देश में खेल के प्रति उत्साह भी दोगुना कर दिया है।