इस्लामाबाद।
पाकिस्तान के शीर्ष वेटलिफ्टर और ओलंपियन तल्हा तालिब ने अपने तीन साल के प्रतिबंध के समाप्त होने के बाद शानदार अंदाज़ में प्रतियोगिता में वापसी की है। तल्हा ने नेशनल गेम्स में आयोजित 79 किलोग्राम श्रेणी के वेटलिफ्टिंग मुकाबले में गोल्ड मेडल जीतकर अपने रिटर्न को यादगार बना दिया।
प्रतियोगिता में तल्हा तालिब ने स्नैच में 150 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 180 किलोग्राम वजन उठाकर शीर्ष स्थान हासिल किया। उनके इस प्रदर्शन को पाकिस्तान की वेटलिफ्टिंग कम्युनिटी में उत्साह और राहत के साथ देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि तल्हा तालिब को वर्ष 2022 में डोपिंग टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद तीन वर्षों के लिए निलंबित कर दिया गया था। उन पर परफॉर्मेंस बढ़ाने वाली प्रतिबंधित दवाओं के इस्तेमाल का आरोप लगा था। बैन समाप्त होने के बाद यह उनका पहला आधिकारिक मुकाबला था, जिसमें उन्होंने अपने पुराने फॉर्म की झलक दिखाते हुए मजबूत वापसी की है।
तल्हा, जो टोक्यो ओलंपिक 2021 में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण काफी लोकप्रिय हुए थे, अब आगामी अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स में भी अपनी जगह बनाने की कोशिश करेंगे। उनके गोल्ड मेडल जीतने से पाकिस्तानी वेटलिफ्टिंग को नई ऊर्जा मिली है और प्रशंसकों को उम्मीद है कि वह फिर से देश के लिए बड़े मंचों पर पदक जीतेंगे।