अलीगढ़
ऐतिहासिक विलिंगडन पवेलियन में खेले गए फाइनल मुकाबले में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए जमिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI), नई दिल्ली को हराकर नॉर्थ ज़ोन इंटर-यूनिवर्सिटी क्रिकेट चैंपियनशिप का ख़िताब अपने नाम कर लिया। सधी हुई गेंदबाज़ी और उसके बाद धुआँधार बल्लेबाज़ी ने AMU को अपने घरेलू मैदान पर यादगार जीत दिलाई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी जमिया टीम 29.2 ओवर में 138 रन पर सिमट गई। इमादुल हसन खान (49 गेंदों पर 42), एम. कैफ़ (26 गेंदों पर 23) और भाव्या तिवारी (25 गेंदों पर 22) ने संघर्षपूर्ण पारियाँ खेलीं, लेकिन लगातार गिरते विकेट उनकी साझेदारियों को लंबा नहीं चलने दे पाए।
AMU के कप्तान मोहम्मद सिब्तैन ने शानदार नेतृत्व करते हुए 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा रिंकू घनघस, उसैद, सक्षम कैम् और हितेश कुमार ने महत्वपूर्ण विकेट हासिल कर जमिया को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी AMU ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। ओपनर चिराग शर्मा ने 35 गेंदों में 62 रनों की आतिशी पारी खेलते हुए जमिया की गेंदबाज़ी की कमर तोड़ दी। उनकी पारी में 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे। रिंकू घनघस ने 12 गेंदों पर 25 रन जोड़े, जबकि अनुज प्रेम राजपूत ने 23 रनों का योगदान दिया।
विकेटकीपर माधव वशिष्ठ (19) और कप्तान सिब्तैन (7*) ने औपचारिकताओं को पूरा करते हुए AMU को 15.2 ओवर में 143/3 तक पहुँचा दिया। जमिया के कप्तान माज़ शेरवानी ने दो विकेट लिए।
भव्य पुरस्कार वितरण समारोह—BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला रहे मुख्य अतिथि
फाइनल मुकाबले के बाद हुए पुरस्कार वितरण समारोह में BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने AMU के कप्तान मोहम्मद सिब्तैन को विजेता ट्रॉफी और JMI के माज़ शेरवानी को उपविजेता ट्रॉफी भेंट की तथा दोनों टीमों के प्रदर्शन की सराहना की।
राजीव शुक्ला ने कहा कि यूनिवर्सिटी क्रिकेट में पुनर्जागरण दिख रहा है और AMU के पास ऐसे खिलाड़ी तैयार करने की क्षमता है, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँच सकते हैं। उन्होंने रिंकू सिंह के उदाहरण का उल्लेख करते हुए युवा खिलाड़ियों से अनुशासन, निरंतरता और लंबी प्रारूपों पर ध्यान देने का आग्रह किया।
समारोह की अध्यक्षता AMU की कुलपति प्रो. नाइमा ख़ातून ने की। उन्होंने दोनों टीमों के जज़्बे और खेल भावना की प्रशंसा करते हुए कहा कि AMU उत्कृष्ट खेल संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
व्यक्तिगत पुरस्कार
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़: चिराग शर्मा
मैन ऑफ़ द मैच: मोहम्मद सिब्तैन
सर्वश्रेष्ठ फील्डर: माधव वशिष्ठ
पूर्व खिलाड़ियों और पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।
यह जीत AMU के क्रिकेट इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ती है और विलिंगडन पवेलियन की विरासत को और समृद्ध करती है। इस बड़ी सफलता का जश्न खिलाड़ियों, कोचों, प्रशासकों और समर्थकों ने मिलकर मनाया।
डॉ. फ़ैसल शेरवानी टूर्नामेंट के संयोजक रहे।कार्यक्रम में AMU रजिस्ट्रार प्रो. आसिम ज़फ़र, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. रफ़ीउद्दीन, प्रोवोस्ट प्रो. मोहम्मद वसीम अली, आयोजन सचिव प्रो. मोहम्मद शमीम, JMI स्पोर्ट्स डायरेक्टर प्रो. नफ़ीस अहमद, और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।