काठमांडू में निखत जरीन: पहाड़ों के बीच शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 11-01-2023
काठमांडू में निखत जरीन: पहाड़ों के बीच शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
काठमांडू में निखत जरीन: पहाड़ों के बीच शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली 

सर्दियों में सभी घूमना पसंद करते हैं ऐसे में हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय पर्यटन स्थल शिमला, मनाली और डलहौजी जाना लोग बेहद पसंद करते हैं. हाल ही में बॉक्सिंग चैम्पियन निकहत जरीन भी मनाली घूमने गई और काठमांडू से अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. आराम 🙌, ताज़ा , रिचार्ज 🔋लिखकर अपनी फोटो शेयर की. मनाली के पहाड़ और वादियों में निकहत बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद अब निकहत जरीन कॉमनवेल्थ चैंपियन भी बन चुकी है. निकहत जरीन बॉक्सिंग चैम्पियन हमेशा से ही चर्चा में बनीं रहती हैं अपने बेबाक अंदाज और स्पोर्ट्स स्पिरिट के लिए जानी जाती है. #ManaliDiaries के साथ उन्होनें अपनी रंग बिरंगी जैकेट्स के साथ सुन्दर चोटीले पहाड़ों के बीच खड़े होकर तस्वीरें शेयर की हैं.
 
हाल ही में निकहत जरीन मनाली घूमने नीकली जिसकी खूबसूरत तस्वीरें उन्होनें अपनी सोशल मीडिया के जरिए साझा की हैं. निकहत ने फोटो के साथ ये कैप्शन भी दिया. कभी-कभी खुद को ब्रेक देना जरूरी होता है. आप भी देखिए 
 
 
इन सारी वीडियो और फोटो से ये साफ़ जाहिर है की निकहत ज़रीन को पहाड़ बेहद पसंद है. और अब मनाली में वो अपना मूड रिफ्रेश करने के बाद वापस अपने क्षेत्र में और बेहतर करने के लिए जुट जाएंगी.
 
बता दें कि काठमांडू नेपाल की राजधानी है. यह नगर समुद्रतल से 1300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं और 50.8 वर्ग किमी में फैला हुआ हैं. काठमांडू नेपाल का सबसे बड़ा शहर है, जहां पर्यटक का सबसे ज़्यादा आगमन होता हैं.
 
चार ओर से पहाड़ियों से घिरा काठमांडू उपत्यका के पश्चिमी क्षेत्र में अवस्थित यह नगर, यूनेस्को की विश्‍व धरोहरों में शामिल हैं. यहाँ की रंगीन संस्कृति और परंपराओं के अलावा विशिष्ट शैली में बने शानदार घर सैलानियों को आकर्षित करते हैं.
 
यहाँ के विश्वप्रसिद्ध मंदिर, पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान रखते हैं. साथ ही यहां के प्राचीन बाज़ारों की रौनक भी देखते ही बनती है.