निकहत ने जीत के साथ महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की शुरुआत की, साक्षी और नूपुर को बढ़त

Story by   | Published by  [email protected] • 4 d ago
निकहत ने जीत के साथ महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की शुरुआत की, साक्षी और नूपुर को बढ़त
निकहत ने जीत के साथ महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की शुरुआत की, साक्षी और नूपुर को बढ़त

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली

स्टार मुक्केबाज निकहत जरीन ने आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में प्रभावशाली जीत के साथ भारत की चुनौती को आक्रमकता के साथ आगे बढ़ाया. इसी तरह साक्षी चौधरी, नूपुर श्योराण और प्रीति ने भी इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जीत से शुरुआत की.

 मौजूदा चैंपियन निकहत जरीन ने महिला विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में अपना खिताब बचाओ अभियान शानदार अंदाज में शुरू करते हुए गुरुवार को केडी जाधव इंडोर हाल में अजरबैजान की अनखानीम इस्माइलोवा को 50 किग्रा वर्ग में हरा दिया. रेफरी को यह मुकाबला रोकना पड़ा.
 
राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता ने रिंग में अपना दबदबा इस कदर बनाया कि रेफरी को मुकाबले के दूसरे राउंड में इस्माइलोवा को तीसरी वानिर्ंग के बाद मुकाबला रोकना पड़ा.निकहत ने जीत के बाद कहा, "मैं खुश हूँ कि मैंने पहले दिन भारत की जीत के साथ शुरूआत की. मैं उम्मीद करती हूं कि मैं अपना जीत का क्रम आगामी मैचों में भी बरकरार रखूंगी."
निकहत का राउंड 32 में टॉप सीड अल्जीरिया की रौमेसा बौअलाम से मुकाबला होगा जो 2022 की अफ्ऱीकी चैंपियन हैं .पिछले साल निकहत ने 52 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन इस बार वह 50 किग्रा में आ गई हैं जो ओलम्पिक वजन वर्ग है.
 
इस बीच 52 किग्रा वर्ग में साक्षी ने कोलंबिया की जोस मारिया मार्टिनेज को प्रारंभिक राउंड में 5-0 के सर्वसम्मत फैसले से हरा दिया.