नन्हे मीर फजल अली का केएसएलटीए में जलवा, घरेलू खिलाड़ी लिकिथ गौड़ा को पछाड़ा

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 30-01-2021
Mir Fazal Ali
Mir Fazal Ali

 

 
 
बेंगलुरु. तमिलनाडु के टॉप सीड मीर फजल अली ने दूसरे वरीय और घरेलू खिलाड़ी लिकिथ गौड़ा को 6-0, 6-2 से हराकर तत्वम जूनियर टूर के तहत आयोजित केएलटीए टैलेंट सीरीज में लड़कों के अंडर -12 वर्ग का एकल खिताब अपने नाम किया. इस बीच, काशवी सुनील ने शीर्ष वरीयता प्राप्त मेघना जीडी को 6-2, 6-1 से हराकर लड़कियों के अंडर-12 वर्ग का खिताब जीता.
 
मीर फजल दोहरी खिताबी जीत के लिए प्रयासरत थे, लेकिन वह तथा उनके जोड़ीदार शौर्य कल्लम्बल्ला युगल फाइनल में थानिश वेपनपल्ली और स्टीफन डायलन से हार गए.टॉप सीड सृष्टि किरण और थानू विश्वास की जोड़ी ने बालिका युगल वर्ग का खिताब जीता. इन दोनों ने फाइल में अगम्या चंद्रा और आयलिन मरियम कॉर्नेलियो को हराया.