मच्छरों ने रोका भारत-पाकिस्तान मुकाबला, कीटनाशक का हुआ छिड़काव

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 05-10-2025
Mosquitoes halt India-Pakistan match, insecticide sprayed
Mosquitoes halt India-Pakistan match, insecticide sprayed

 

कोलंबो

महिला विश्व कप 2025 के तहत कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है। बादल छाए रहने और बारिश की आशंका के बीच यह मुकाबला शुरू हुआ, लेकिन मैच में असली व्यवधान एक अलग ही कारण से आया — मच्छरों का हमला।

टॉस के दौरान ही दोनों टीमों के बीच तनाव देखने को मिला, जब भारत और पाकिस्तान की कप्तानों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाने से परहेज किया। पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया।

जब भारत ने 28 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए थे, तभी अचानक मच्छरों का झुंड मैदान में उतर आया। स्ट्राइक पर मौजूद जेमिमा रोड्रिग्स और हर्लीन देओल visibly परेशान दिखीं। दोनों खिलाड़ियों की तबीयत पर असर पड़ने लगा था। पाकिस्तान की फील्डर्स भी इससे बचने के लिए दूर खड़ी रहीं।

स्पिनर नाशरा संधू को अंपायर से बात करते हुए देखा गया, जिसके बाद मच्छर भगाने वाला स्प्रे मंगवाया गया। कुछ देर के लिए खेल रोकना पड़ा। इसी दौरान मुनीबा अली और फातिमा सना मस्ती भरे अंदाज़ में स्प्रे करती नज़र आईं।

34वें ओवर के बाद मच्छरों की समस्या और बढ़ गई। इस बार मैदान में पेशेवर पेस्ट कंट्रोल टीम को बुलाया गया, जिन्होंने कीटनाशक छिड़काव किया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मैदान से बाहर भेज दिया गया और करीब 15 मिनट तक खेल पूरी तरह रुका रहा।

रुकावट से पहले भारत ने 34 ओवर में 4 विकेट पर 154 रन बना लिए थे।हालांकि महिला विश्व कप का मेज़बान भारत है, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला तटस्थ स्थल पर आयोजित किया गया है। इसलिए यह मैच श्रीलंका के कोलंबो में कराया जा रहा है, जिससे भारत को भी वहां यात्रा करनी पड़ी।