दिल्ली हाफ मैराथन में मेकोनेन और एयायु होंगे आकर्षण का केंद्र

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 13-09-2025
Mekonnen and Aiyayu will be the center of attraction in Delhi Half Marathon
Mekonnen and Aiyayu will be the center of attraction in Delhi Half Marathon

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 इथियोपिया की गत चैंपियन एलेमाडिस एयायु और उनके हमवतन जेमल मेकोनेन 12 अक्टूबर को यहां आयोजित होने वाली 20वीं दिल्ली हाफ मैराथन का मुख्य आकर्षण होंगे.
 
दिल्ली हाफ मैराथन एक विश्व एथलेटिक्स गोल्ड लेबल रोड रेस है.
 
कंपाला में 2017 विश्व क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में इथियोपिया की स्वर्ण पदक विजेता टीम का हिस्सा रहे मेकोनेन भारत में पहली रेस में हिस्सा लेंगे.
 
इस 29 वर्षीय धावक ने 58:33 के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ कई बार 60 मिनट से कम समय में रेस पूरी की है और 2024 सियोल मैराथन भी जीती है.
 
उन्होंने कहा, ‘‘यह भारत की मेरी पहली यात्रा है। मैंने वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के बारे में बहुत कुछ सुना है जिसे मेरे साथी धावक अक्सर शानदार बताते हैं.’’
 
कीनिया के पेरिस मैराथन चैंपियन बेनार्ड बिवॉट, ओलंपिक 5000 मीटर रजत पदक विजेता रोनाल्ड क्वेमोई और इसाक किपकेंबोई भी पुरुष वर्ग में शामिल हैं.
 
महिलाओं के वर्ग एयायु को कीनिया की लिलियन रेंगरुक से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा जो कई बार विश्व क्रॉस-कंट्री पदक विजेता रही हैं और पेरिस ओलंपिक में 10,000 मीटर दौड़ में पांचवें स्थान पर रही थीं.