नई दिल्ली
भारत की अंडर-31 ब्रिज टीम ने इटली के साल्सोमगिओरे में आयोजित 19वीं विश्व युवा टीम ब्रिज चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं, अंडर-16 टीम भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए चौथे स्थान पर रही।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन दोनों टीमें पोडियम फिनिश की दौड़ में शामिल थीं। अंडर-16 टीम सेमीफाइनल प्लेऑफ में फ्रांस से दो करीबी सेटों में हार गई, लेकिन यह उपलब्धि ऐतिहासिक रही क्योंकि यह इस आयु वर्ग में सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली भारत की पहली टीम बनी।
अंडर-31 टीम ने ‘बोर्ड ए मैच’ इवेंट में 24 टीमों के बीच शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया और कांस्य पदक जीता।
अंडर-16 टीम में शामिल खिलाड़ी थे: प्रखर बंसल, विहा गहरोत्रा, अनन्या मेहता, जशित नारंग, अधियमान जोडिपाचे और अगिलन जोडिपाचे। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने चीनी ताइपे को छह अंतरराष्ट्रीय मैच प्वाइंट (आईएमपी) से हराया था।
हालांकि, अंडर-21 और अंडर-26 भारतीय टीमें शीर्ष आठ में जगह नहीं बना सकीं। इसके बावजूद भारत की युवा ब्रिज टीमों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली परिचय दिया।