पाकिस्तान को हराने पर योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 29-09-2025
Many leaders including Yogi Adityanath congratulated the Indian cricket team for defeating Pakistan.
Many leaders including Yogi Adityanath congratulated the Indian cricket team for defeating Pakistan.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप जीतने पर सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन किया और बधाई दी.
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में भारतीय टीम की सराहना करते हुए कहा, ‘‘‘मैदान’ कोई भी हो, विजय सदा भारत की ही होगी... भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी का हार्दिक अभिनंदन! जय हिंद.
 
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘जय भारत - विजय भारत!’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप 2025 में ऐतिहासिक जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!’’
 
मौर्य ने कहा, ‘‘पाकिस्तान पर शानदार विजय प्राप्त कर आप सभी ने पूरे देश का गौरव बढ़ाया है। समस्त देशवासियों को आपकी इस अद्भुत उपलब्धि पर अपार गर्व है.
 
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘जय हो! भारत की ऐतिहासिक एवं शानदार जीत! एशिया कप के फाइनल प्रतिस्पर्धा में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पांच विकेट से हराकर ऐतिहासिक एवं शानदार जीत दर्ज करने पर भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
 
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘एकता जीत की बुनियाद होती है.एशिया कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम के सभी एकजुट खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, सपोर्टिंग स्टाफ व देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!’’
 
भारत ने रविवार को पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर अपना रिकॉर्ड नौवां एशिया कप खिताब जीता। यह रोमांचक मैच दुबई में खेला गया.