मलिंगा ने टी20 क्रिकेट से भी लिया संन्यास

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
मलिंगा ने टी20 क्रिकेट से  भी लिया संन्यास
मलिंगा ने टी20 क्रिकेट से भी लिया संन्यास

 

आवाज द वाॅयस / कोलंबो
 
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा कर दी है.मलिंगा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद समाप्त हो गया.
 
श्रीलंका के महान तेज गेंदबाज मलिंगा ने इससे पहले टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.इसके अलावा  मलिंगा ने इसी साल जनवरी में फ्रेंचाइजी क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.लसिथ मलिंगा 2014 में टी20 विश्व कप जीतने वाली श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कप्तान थे.
 
मलिंगा ने श्रीलंका के लिए 30 टेस्ट, 226 वनडे और 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमशः 101, 338 और 107 विकेट लिए.बता दें कि  मलिंगा ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 3 हैट्रिक और टी20 क्रिकेट में 2 हैट्रिक बनाई हैं.
 
 उल्लेखनीय है कि  मलिंगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज भी हैं.