ग्रेटर नोएडा
टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन ने मंगलवार को राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में शानदार वापसी करते हुए अंतिम आठ में जगह बना ली। 75 किलोग्राम भार वर्ग के प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले में लवलीना ने हरियाणा की स्वीटी बूरा को कड़े और रोमांचक मुकाबले में खंडित फैसले के आधार पर पराजित किया।
मुकाबले की शुरुआत स्वीटी बूरा के पक्ष में रही। उन्होंने पहले राउंड से ही तेज़ और सटीक पंचों के जरिए लवलीना पर दबाव बनाया और आक्रामक खेल दिखाया। स्वीटी की लगातार आक्रमण शैली ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। हालांकि जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ा, लवलीना ने अपने अनुभव और धैर्य का परिचय देते हुए लय हासिल की और कुछ निर्णायक प्रहार कर मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया।
तीनों राउंड में दोनों मुक्केबाज़ों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। मुकाबला इतना करीबी रहा कि दर्शकों के साथ-साथ कोचिंग स्टाफ भी नतीजे को लेकर आशंकित नजर आया। अंततः जजों ने खंडित फैसले से लवलीना को विजेता घोषित किया, जिससे वह क्वार्टरफाइनल में पहुंच गईं।
मैच के बाद लवलीना ने कहा, “मैं लंबे ब्रेक के बाद रिंग में लौटी हूं, इसलिए मुझे पता था कि मुकाबला आसान नहीं होगा। मेरी रणनीति पहले राउंड में शांत रहकर स्वीटी के खेल को समझने की थी और फिर धीरे-धीरे आक्रामक रुख अपनाना था। खुशी है कि मेरी योजना काम आई।”
दूसरी ओर, हार के बावजूद स्वीटी बूरा ने दमदार प्रदर्शन किया। नतीजे की घोषणा के बाद उन्होंने व्यंग्यात्मक मुस्कान के साथ हाथ उठाकर इशारा किया कि वह खुद को इस मुकाबले की विजेता मानती हैं। स्वीटी ने कहा, “मैं लगातार पंच मार रही थी। मेरे हिसाब से लवलीना को तीन काउंट देने के बाद ही मुकाबला पहले राउंड में खत्म हो जाना चाहिए था। मुझे उम्मीद थी कि फैसला मेरे पक्ष में 5-0 से आएगा।”
पुरुष वर्ग में, विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल को 55 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा के प्रियांशु के खिलाफ 3-2 से करीबी जीत दर्ज करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, विश्व कप फाइनल के पदक विजेता जदुमणि सिंह ने तमिलनाडु के आर. पार्थिबन को रेफरी द्वारा रोके गए मुकाबले (RSC) के आधार पर आसानी से हराया।
महिला वर्ग के अन्य मुकाबलों में, हरियाणा की पूजा रानी (80 किग्रा) ने चंडीगढ़ की अंजू को 5-0 से मात दी, जबकि नीतू घंघास (51 किग्रा) और साक्षी चौधरी (54 किग्रा) ने भी अपने-अपने मुकाबले आसानी से जीत लिए।