कोहली का 52वां शतक, भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 349 का विशाल स्कोर

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 30-11-2025
Kohli scores his 52nd century as India post a mammoth total of 349 against South Africa
Kohli scores his 52nd century as India post a mammoth total of 349 against South Africa

 

रांची,

भारतीय बल्लेबाज़ों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को आठ विकेट पर 349 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। भारतीय पारी के केंद्र में रहे विराट कोहली, जिन्होंने बेहतरीन लय में खेलते हुए 135 रन की शतकीय पारी खेली। यह उनके करियर का 52वां वनडे शतक है, जिसने भारत को बड़े स्कोर तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई।

कोहली ने 120 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी में 11 चौके और सात छक्के लगाए। शुरुआत में संयम और बाद में आक्रामकता का मिश्रण उनकी पारी की खासियत रही। दूसरे छोर से रोहित शर्मा (57) और केएल राहुल (60) ने भी महत्वपूर्ण अर्धशतक लगाकर टीम को मजबूत आधार प्रदान किया।

रोहित ने 51 गेंदों की अपनी ताबड़तोड़ पारी में पांच चौके और तीन छक्के जड़े। उन्होंने कोहली के साथ मिलकर धाकड़ साझेदारी बनाई, जिसने भारत को तेज शुरुआत दिलाई। वहीं राहुल ने 56 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों के साथ अपनी लयबद्ध बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया और कोहली के साथ मध्य क्रम में स्कोर को आगे बढ़ाते रहे।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से गेंदबाज़ी में मार्को यानसन, नांद्रे बर्गर, कॉर्बिन बॉश और ओटनील बार्टमैन ने दो-दो विकेट हासिल किए। हालांकि भारतीय बल्लेबाज़ों ने शुरू से ही मैच पर पकड़ बनाए रखी और किसी भी समय दबाव में नहीं आए।

भारतीय टीम की यह दमदार बल्लेबाज़ी पारी दक्षिण अफ्रीका के लिए चुनौतीपूर्ण लक्ष्य साबित हो सकती है, खासकर रांची की बल्लेबाज़ी-अनुकूल पिच पर। अब देखना होगा कि अफ्रीकी बल्लेबाज़ इस विशाल स्कोर का पीछा कैसे करते हैं।