कपिल देव ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएँ, पाकिस्तान से एशिया कप मुकाबले पर बोले – गुड लक

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 13-09-2025
Kapil Dev wishes Team India all the best, said on Asia Cup match with Pakistan – Good luck
Kapil Dev wishes Team India all the best, said on Asia Cup match with Pakistan – Good luck

 

नई दिल्ली

भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले हाई-वोल्टेज एशिया कप 2025 मुकाबले से पहले टीम इंडिया को पूर्व कप्तान कपिल देव ने जीत की शुभकामनाएँ दी हैं।

यह पहला मौका होगा जब भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के खिलाफ किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में उतरेगी, पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद। इस मैच को लेकर विपक्षी दलों ने बहिष्कार की मांग की थी, लेकिन केंद्र सरकार ने साफ कर दिया कि बहुपक्षीय टूर्नामेंटों में भारत को पाकिस्तान से खेलने पर कोई आपत्ति नहीं है।

कपिल देव ने मीडिया से कहा,“हम चाहते हैं कि भारत जीते… गुड लक! टीम इंडिया जीते। आखिरकार सभी खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, यही सबसे बड़ी बात है।”

गौरतलब है कि अगस्त में केंद्र सरकार ने खेल नीति में संशोधन किया था। इसके तहत भारतीय खिलाड़ी अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे, लेकिन बहुपक्षीय प्रतियोगिताओं में भारत की भागीदारी जारी रहेगी।

भारत ने बुधवार को अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत शानदार अंदाज में की और यूएई को नौ विकेट से मात दी। पाकिस्तान के खिलाफ भिड़ंत के बाद भारत का अगला ग्रुप मैच 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ होगा।

इसके बाद टूर्नामेंट सुपर-4 चरण में पहुँचेगा, जहाँ हर ग्रुप से दो टीमें क्वालीफाई करेंगी। अगर भारत ग्रुप-ए में शीर्ष पर रहता है, तो उसके सभी सुपर-4 मैच दुबई में होंगे। वहीं, दूसरे स्थान पर रहने की स्थिति में एक मैच अबू धाबी और बाकी दो मैच दुबई में खेले जाएंगे।

टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।