नई दिल्ली।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का हाई-वोल्टेज मुकाबला अगले रविवार को होने की संभावना है। लंबे समय से चली आ रही अनिश्चितता अब लगभग खत्म हो चुकी है। मैदान पर भिड़ंत से पहले ही दोनों देशों के पूर्व क्रिकेटरों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। इसी बीच पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह का कहना है कि मौजूदा एशिया कप में भारत को हराना लगभग नामुमकिन है।
पीटीआई को दिए इंटरव्यू में हरभजन सिंह ने कहा,“अगर कोई टीम है जो भारत को हरा सकती है, तो वह खुद भारत है। हमारी टीम बेहद मजबूत है। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के बिना भी युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की है।”
हरभजन ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि वह और शिखर धवन समेत कई भारतीय खिलाड़ियों ने उस मैच का बहिष्कार किया था। उन्होंने कहा,“भारत-पाकिस्तान मैच हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन ‘ऑपरेशन सिंध’ ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान के साथ न तो क्रिकेट संभव है और न ही व्यापार। पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने रिश्तों को और तनावपूर्ण बना दिया।”
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर उठ रहे सवालों पर हरभजन ने कहा,
“हर किसी की अपनी राय हो सकती है, लेकिन जब तक रिश्ते सामान्य नहीं होते, क्रिकेट और व्यापार दोनों बंद रहने चाहिए। हाँ, अगर सरकार अनुमति देती है, तो मामला अलग है, लेकिन स्वस्थ संबंध सबसे अहम हैं।”
मैदान पर प्रदर्शन की बात करें तो हाल के वर्षों में भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी रहा है। भारत ने पिछले पाँच टी20 मुकाबलों में तीन बार जीत हासिल की है। 2024 टी20 विश्व कप में भी भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया था। यही कारण है कि एशिया कप में भी भारतीय टीम को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है।