न्यू दिल्ली
गुवाहाटी टेस्ट के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने भारत पर दबदबा कायम रखते हुए रनों का अंबार लगा दिया है। पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम को ध्वस्त करने वाले मार्को जानसेन ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से मैच का रुख लगभग तय कर दिया। जानसेन ने 48 रन देकर 6 विकेट झटके, जबकि साइमन हार्मर ने भी भारतीय बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने नहीं दिया।
हालाँकि दक्षिण अफ्रीका के पास भारत को फॉलोऑन देने का सुनहरा मौका था, लेकिन प्रोटियाज़ टीम ने ऐसा न करके दोबारा बल्लेबाज़ी जारी रखने का फैसला किया। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेहमान टीम बिना किसी नुकसान के 26 रन बना चुकी थी और उनकी कुल बढ़त 314 रनों की हो गई थी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी उतरी दक्षिण अफ्रीका ने ईडन गार्डन्स में मिली तेज़ हार को पीछे छोड़ते हुए शानदार वापसी की।सेनुरन मुथुस्वामी के करियर के पहले शतक (109) और मार्को जानसेन की बेहतरीन 93 रन की पारी की बदौलत प्रोटियाज़ टीम ने पहली पारी में 489 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी रही और राहुल–जायसवाल ने टीम को 65 रन का ठोस प्लेटफॉर्म दिया। लेकिन केशव महाराज ने राहुल को आउट कर साझेदारी तोड़ी और वहीं से भारत की मुश्किलें शुरू हो गईं।

राहुल नई गेंद पर तेज़ गेंदबाज़ों को सहजता से खेलते दिखे थे, लेकिन महाराज की स्पिन पर चूक गए। वहीं यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक जरूर लगाया, लेकिन हार्मर की अतिरिक्त उछाल का सामना नहीं कर सके और 58 रन पर कैच दे बैठे।
भारत का स्कोर देखते ही देखते 95/2 से 122/7 हो गया।
अंत में कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर ने मिलकर 208 गेंदों पर 72 रन की साझेदारी की और टीम को बेहद शर्मनाक स्थिति से बचाया। इसके बावजूद भारतीय पारी 201 रनों पर सिमट गई।

पहली पारी — दक्षिण अफ्रीका: 489/10
(मुथुस्वामी 109, जानसेन 93, कुलदीप 112/4)
पहली पारी — भारत: 201/10
(यशस्वी 58, वाशिंगटन 48, जानसेन 6/48)
दूसरी पारी — दक्षिण अफ्रीका: 26/0
(रिकेल्टन 13), बढ़त: 314 रन