आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते राजनीतिक और सैन्य तनाव के कारण पिछले सप्ताह आईपीएल और पीएसएल दोनों को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था. लेकिन अब, शनिवार से ये दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी देशों के फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट एक बार फिर मैदान में लौट रहे हैं.
इस दौरान बहुत कुछ बदल चुका है. बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन, जो पहले किसी भी टीम का हिस्सा नहीं थे, अब पीएसएल की लाहौर कलंदर्स में शामिल हो चुके हैं. वहीं तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान को एक बार फिर आईपीएल की अपनी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने मौका दिया है.
शुरुआत में बांग्लादेश से सिर्फ तीन खिलाड़ियों को इन दोनों लीगों के लिए आमंत्रित किया गया था, जिनमें शाकिब और मुस्तफिज का नाम नहीं था. लेकिन हालात बदलने के साथ अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इन दोनों खिलाड़ियों को एनओसी (No Objection Certificate) जारी कर दी है.
दूसरी ओर, नाहिद राणा और रिशाद हुसैन को बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के आगामी UAE और पाकिस्तान दौरे की वजह से पीएसएल में खेलने की अनुमति नहीं मिली है. साथ ही लिटन दास, जो कराची किंग्स से जुड़े थे, चोट के चलते पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.
लगभग एक हफ्ते के अंतराल के बाद आज दोनों लीगों का दूसरा चरण एक साथ शुरू हो रहा है.
आईपीएल में आज का मुकाबला: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
पीएसएल में आज का मुकाबला: पेशावर जाल्मी बनाम कराची किंग्स
हालांकि, नाहिद राणा और रिशाद आज संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ पहले टी20 में बांग्लादेश की तरफ से खेलते नजर आएंगे।
दिल्ली कैपिटल्स ने मिशेल स्टार्क की जगह मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल किया है. उन्हें 18 मई से 24 मई तक खेलने के लिए बीसीबी से आधिकारिक मंजूरी मिल गई है.
दिल्ली के अगले तीन मैचों में वे उपलब्ध रहेंगे:
18 मई – दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस – रात 8 बजे
21 मई – मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स – रात 8 बजे
24 मई – दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स – रात 8 बजे
अगर दिल्ली प्लेऑफ में पहुंचती है, तो मुस्तफिज का कार्यकाल आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं, इस पर फैसला बाद में होगा.
लाहौर कलंदर्स ने न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिशेल की जगह शाकिब को टीम में शामिल किया है. उन्हें भी बीसीबी ने अनुमति दे दी है.
लाहौर कलंदर्स का अगला मुकाबला:
18 मई – लाहौर कलंदर्स बनाम पेशावर जाल्मी – रात 9 बजे
यह लीग चरण में लाहौर का आखिरी मैच होगा. अगर टीम प्लेऑफ में जगह बनाती है, तो शाकिब को और मैच खेलने का मौका मिलेगा। शाकिब पहले भी इस फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं.
जहां एक ओर बांग्लादेशी क्रिकेटर्स अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण सीमित समय के लिए उपलब्ध हैं, वहीं दूसरी ओर आईपीएल और पीएसएल की टीमें विदेशी खिलाड़ियों की कमी से जूझ रही हैं. ऐसे में शाकिब और मुस्तफिजुर दोनों के लिए यह सुनहरा मौका है कि वे अपने प्रदर्शन से अपनी अहमियत साबित करें.
अब फैंस की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या ये खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों को प्लेऑफ तक पहुंचा पाएंगे या नहीं.