IPL : भारत आए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने अपनी सरकार से पूछा, आप हमें मरने को कैसे छोड़ सकते हैं ?

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 2 Years ago
IPL : भारत आए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने अपनी सरकार से पूछा, आप हमें मरने को कैसे छोड़ सकते हो ?
IPL : भारत आए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने अपनी सरकार से पूछा, आप हमें मरने को कैसे छोड़ सकते हो ?

 

मलिक असगर हाशमी / नई दिल्ली

भारत से ऑस्ट्रेलिया लौटने पर प्रतिबंध लगाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. अपने ही सरकार के इस फैसले के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भड़क गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर माइकल स्लेटर ने तो इस मसले में अपने देश के प्रधानमंत्री के निर्णय की आलोचना करते हुए यहां तक कहा,‘‘आपने हमारे साथ ऐसा व्यवहार करने की हिम्मत कैसे की ? यदि हम लोगों की मौत हुई तो इसके आप जिम्मेदार होंगे.’’
 
गौरतलब है कि भारत में कोरोना सुनामी के बीच क्रिकेट के आईपीएल मैच खेले जा रहे हैं. इसके विभिन्न टीमों से कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी अपने खेल का जलवा बिखेर रहे हैं. मगर पिछले दस दिनों से रोजाना साढ़े तीन लाख से अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले आने से आईपीएम में शिरकत करने वाले विदेशी खिलाड़ियों में घबराहट है.
 
कल ही दो खिलाड़ियों के कोरोना की चपेट में आने से आईपीएल का एक मैच रदद करना पड़ा था. ऐसी स्थिति में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अब अपने देश लौटना चाहते हैं. मगर वहां की सरकार ने न केवल भारत-आस्ट्रेलिया के बीच तमाम उड़ानें स्थगित कर दी हैं. भारत से ऑस्ट्रेलिया आने वालों पर सख्त प्रतिबंध भी लगा दिया है.
 
विदेशी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, भारत से ऑस्ट्रेलिया आने वाले नागरिकों को पांच साल तक की जेल और 66 हजार डॉलर जुर्माना भरना होगा. ध्यान रहे कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोपीय व  खाड़ी देश, बांग्लादेश सहित कई देशों ने भारत की यात्रा पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. इस क्रम में, ऑस्ट्रेलिया ने भी भारत की यात्रा पर न केवल प्रतिबंध लगाया है, इसको लेकर कड़े आदेश भी जारी किए हैं.
 
...निर्णय लेना था कठिन

ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों का कहना है कि जो भी पिछले 14 दिनों में भारत की यात्रा कर ऑस्ट्रेलिया लौटेगा, उसे उल्लंघन के लिए सजा का सामना करना पड़ेगा. आस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने प्रतिबंध के उल्लंघन पर सजा के प्रावधान के बारे में सफाई दी, ‘‘ उनके लिए यह निर्णय लेना आसान नहीं था.’’
 
जाहिर सी बात है, सरकार के इस निर्णय से भारत में आईपीएल खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए अपने देश लौटना बेहद मुश्किल हो गया है. अगर किसी तरह वहां पहुंच भी गए तो उन्हें जेल होने के साथ मोटा जुर्माना भी भरना होगा.
 
...मरे तो आप जिम्मेदार होंगे

ऐसे में भारत में आईपीएल खेल रहे क्रिकेटरों में अपनी सरकार के प्रति खासा गुस्सा है, जो अब धीरे-धीरे फूटने लगा है. सरकार के इस निर्णय की आलोचना करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर माइकल स्लेटर ने  अपने प्रधानमंत्री पर हमला बोला है.
 
उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘अगर हमारी सरकार ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित होती, तो वह हमें घर वापस आने देती.‘‘वह अपनी सरकार के इस निर्णय को अपमान बताते हुए कहते हैं,‘‘ आप हम लोगों की मौतों के लिए जिम्मेदार होंगें.‘‘ 

एक अन्य ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर ने कहा कि भारत से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की वापसी के लिए कोई चार्टर्ड उड़ान नहीं है. आपने हमारे साथ ऐसा व्यवहार करने की हिम्मत कैसे की? 
 
...चैंपियन बाहर ही रहिए

 
हालांकि आईपीएल खेलने ऑस्ट्रेलिया से भारत आए क्रिकेटरों की भी खूब खिंचाई हो रही है. आॅस्ट्रेलियाई नागरिक सोशल मीडिया पर मीम बनाकर खिलाड़ियों से पूछ रहे हैं कि पैसे की लालच में वहां यानी भारत गए ही क्यों थे ?
 
एक ने माइकल स्लेटर के ट्वीट के जवाब में कहा है,‘‘ माफ करें, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले लोगों की सुरक्षा उन लोगों को प्रभावित करती है, जिन्होंने महामारी के दौरान काम के लिए विदेश (गर्म स्थानों पर जाने के लिए) चुना है, अब बाहर ही रहें चैंपियन‘‘. क्लीफी नामक एक स्थानीय क्रिकेटर ने भी कोरोना महामारी के दौरान आस्ट्रेलिया छोड़ने की आलोचना की है.
 
गर्ज यह कि माइकल स्लेटर के ट्विट को खबर लिखने तक 1,707 बार रि-ट्विट और 340 कमेंट किए गए, जिनमें से अधिकांश में भारत आए आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की आलोचना की गई है.