आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय स्क्वॉश टीम को उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी है। भारत ने पहली बार स्क्वॉश वर्ल्ड कप जीतकर देश का नाम रोशन किया है। प्रधानमंत्री ने इस जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि टीम के प्रदर्शन ने पूरे देश को गर्व महसूस कराया है और यह सफलता युवाओं को स्क्वॉश की ओर आकर्षित करेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि जोशना चिन्नप्पा, अभय सिंह, वेलावन सेंथिल कुमार और अनाहत सिंह ने अद्भुत समर्पण और दृढ़ निश्चय का परिचय दिया है। उनकी यह जीत न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि भारत में स्क्वॉश खेल की लोकप्रियता को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
चेन्नई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने शीर्ष वरीयता प्राप्त हांगकांग को 3-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि इससे पहले भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2023 में कांस्य पदक तक सीमित रहा था। इस बार टीम ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया और शानदार लय में खेलते हुए खिताब जीता।
ग्रुप चरण में भारत ने स्विट्ज़रलैंड और ब्राज़ील के खिलाफ 4-0 से जीत दर्ज की। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया। सेमीफाइनल में भारतीय खिलाड़ियों ने मौजूदा दो बार के चैंपियन मिस्र को 3-0 से मात देकर सबको चौंका दिया।