भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने आस्ट्रेलिया अंडर 21 टीम को हराया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 29-09-2025
Indian junior women's hockey team defeated Australia Under-21 team
Indian junior women's hockey team defeated Australia Under-21 team

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
कनिका सिवाच के गोल की मदद से भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने दौरे के तीसरे मैच में आस्ट्रेलिया अंडर 21 टीम को 1 . 0 से हराया.

सिवाच ने 32वें मिनट में विजयी गोल दागा.
 
पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद भारत ने तीसरे क्वार्टर के शुरूआती मिनटों में सिवाच के गोल के दम पर बढत बना ली जो अंत तक कायम रही .
 
भारत को इससे पहले आस्ट्रेलिया की अंडर 21 टीम ने दो मैचों में हराया लेकिन इस जीत से भारतीय टीम का आत्मविश्वास लौटा होगा.
 
उसे अब आस्ट्रेलिया प्रीमियर हॉकी वन लीग खेलने वाले क्लब कैनबरा चिल से अगले दो मैच खेलने हैं .