आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली
भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ के पहले मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने रनों की ऐसी बरसात कर दी, जिसने इतिहास के पन्नों में अपनी जगह बना ली। हेडिंग्ले में खेले जा रहे इस पहले टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल और युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने पहले दिन 3 विकेट पर 359 रन बना लिए.
कप्तान गिल के युग की धमाकेदार शुरुआत
यह सीरीज़ शुभमन गिल के कप्तान बनने के बाद भारत की पहली विदेशी चुनौती है, और उन्होंने मैदान पर नेतृत्व के साथ बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. गिल ने जहां नाबाद 127 रन बनाए, वहीं जायसवाल ने 101 रनों की शतकीय पारी खेली.
जायसवाल का ऐतिहासिक कारनामा
जायसवाल ने इंग्लैंड में अपने पहले ही टेस्ट में शतक लगाकर इतिहास रच दिया. वह अब ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड — तीनों देशों में अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. उनसे पहले किसी भी खिलाड़ी ने इन तीनों मैदानों पर ऐसा कारनामा नहीं किया था.
भारत के लिए इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू शतक जयसिमा, गावस्कर, और जायसवाल ने ही बनाए थे, जबकि इंग्लैंड में विजय मांजरेकर, अब्बास अली बेग, संदीप पाटिल, सौरव गांगुली, मुरली विजय और अब जायसवाल ने शतक जमाए हैं. लेकिन इन दोनों देशों में डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले सिर्फ जायसवाल ही हैं.
गिल बने डेब्यू में शतक जड़ने वाले कप्तान
शुभमन गिल भारत के लिए अपने पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले चौथे कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले यह उपलब्धि विजय हजारे (1951), सुनील गावस्कर (1976) और विराट कोहली (2014) को मिल चुकी है.
विदेशी ज़मीन पर दोहरा धमाका
यह तीसरा मौका है जब विदेशी दौरे के पहले ही दिन दो भारतीय बल्लेबाजों ने शतक लगाया हो। इससे पहले:
-
2001 में दक्षिण अफ्रीका में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग
-
2017 में श्रीलंका में शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा
और अब 2025 में इंग्लैंड में गिल और जायसवाल ने यह कीर्तिमान रचा.
भारत का तीसरा सबसे बड़ा विदेशी स्कोर
पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 90 ओवर से कम खेलने के बावजूद 359/3 रन बना लिए.यह विदेशी ज़मीन पर पहले दिन भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है:
-
2001, गॉल (श्रीलंका) – 399/3
-
2001, ब्लोमफोंटेन (द. अफ्रीका) – 372/7
-
2004, मुल्तान (पाकिस्तान) – 356/2
अन्य उल्लेखनीय पारियां
लोकेश राहुल ने 42 रन, जबकि ऋषभ पंत ने नाबाद 65 रन बनाकर भारत की स्थिति को और भी मजबूत किया.सीरीज़ के आगाज़ से ही भारत ने इंग्लैंड को उसके घर में करारा जवाब दिया है.
कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की यह ऐतिहासिक साझेदारी आने वाले मुकाबलों के लिए एक मजबूत संकेत है कि टीम इंडिया इस दौरे को सिर्फ खेलने नहीं, जितने के इरादे से आई है.






.png)