भारत-पाकिस्तान फिर आमने-सामने: 20 जुलाई को एजबेस्टन में भिड़ेंगे क्रिकेट के लीजेंड्स

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 02-07-2025
India-Pakistan face to face again: Cricket legends will clash at Edgbaston on July 20
India-Pakistan face to face again: Cricket legends will clash at Edgbaston on July 20

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली

भारत और पाकिस्तान के बीच जुलाई में एक बार फिर रोमांचक भिड़ंत होने जा रही है. हाल के दिनों में बढ़े तनाव के बीच कुछ पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने की मांग की थी, लेकिन अब दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी देश एक बार फिर मैदान पर आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला इंग्लैंड के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा.

20 जुलाई को आयोजित होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी भिड़ेंगे. भारत की ओर से हरभजन सिंह, युवराज सिंह, सुरेश रैना और इरफान पठान जैसे दिग्गज मैदान में उतर सकते हैं. वहीं पाकिस्तान टीम की कमान शाहिद अफरीदी संभाल सकते हैं.

भारत-पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक और सैन्य तनाव ने दोनों देशों के द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों को काफी प्रभावित किया है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब तनावपूर्ण हालातों के बावजूद दोनों देशों के खिलाड़ी एक-दूसरे का सामना कर रहे हैं.

इससे पहले 24 मई को जूनियर डेविस कप (अंडर-16) के दौरान भी भारत और पाकिस्तान की टेनिस टीमें आमने-सामने थीं, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हराया था. उस मैच के बाद एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ी से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था, जिससे विवाद और बढ़ गया.

इसके अलावा, भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें भी इस साल अक्टूबर में भिड़ेंगी। महिला वनडे विश्व कप 30 सितंबर से भारत में शुरू हो रहा है, जिसका उद्घाटन मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच होगा.

टूर्नामेंट का सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला 5 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा, जो एक तटस्थ स्थल होगा। इस जानकारी की पुष्टि क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट में की गई है.

भारत-पाकिस्तान के बीच हर मुकाबला केवल खेल नहीं, बल्कि एक जुनून और राजनीतिक परिप्रेक्ष्य का भी प्रतीक बन चुका है – और यह परंपरा जुलाई में भी जारी रहने वाली है.