भारत एशिया और दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम है : अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलबदिन नैब

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 18-09-2025
India is the best team in Asia and the world: Afghanistan all-rounder Gulbadin Naib
India is the best team in Asia and the world: Afghanistan all-rounder Gulbadin Naib

 

दुबई

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलबदिन नैब ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की और उन्हें न केवल एशिया बल्कि पूरी दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम बताया। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भारतीय खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने वाले नैब ने कहा कि उन्होंने हमेशा उनसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला।

नैब ने ANI से कहा, "भारत एशिया और दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम है, इन खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।"उन्होंने आगे कहा, "मैंने IPL में इनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया है और जिन मैचों में हमने इनके खिलाफ खेला, वह अनुभव शानदार रहा। टी20 क्रिकेट में किसी को फेवरेट नहीं कहा जा सकता, जो टीम अच्छा खेलेगी वही जीतेगी। लेकिन कागज पर देखें तो भारत सबसे बेहतरीन टीम है।"

नैब दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुके हैं, जहां उन्होंने दो मैच खेले हैं।टी20 क्रिकेट की अनिश्चितता पर बात करते हुए नैब ने कहा, "टी20 क्रिकेट में कोई भी खिलाड़ी मैच का रुख बदल सकता है, चाहे वह टॉप ऑर्डर हो, मिडल ऑर्डर हो, लोअर ऑर्डर हो या फिर स्पिनर। किसी भी खिलाड़ी के अच्छे दिन पर मैच उसी दिशा में जाएगा।"

टी20 को मनोरंजन का खेल बताते हुए उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि टी20 क्रिकेट मनोरंजन का खेल है, इसलिए हर खिलाड़ी देश के लिए कुछ खास करना चाहता है।"

इसके अलावा, मंगलवार को एशिया कप के मुकाबले में बांग्लादेश ने तस्किन अहमद और मुस्ताफिजुर रहमान की बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी और दमदार डेथ ओवर प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान को आठ रन से रोमांचक जीत दी।

इस जीत के साथ बांग्लादेश ग्रुप में दूसरे स्थान पर बना हुआ है, दो जीत और एक हार के साथ कुल चार अंक हैं। श्रीलंका दो मैचों में दो जीत के साथ शीर्ष पर है। अफगानिस्तान एक जीत और एक हार के साथ तीसरे स्थान पर है। अगर अफगानिस्तान ग्रुप B के अंतिम मुकाबले में श्रीलंका को हराता है, तो तीनों टीमों के पास दो-दो जीत होंगी और आगे की स्थिति नेट रन रेट पर निर्भर करेगी।