IDCA ने UAE दौरे के लिए टीम का ऐलान किया

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 13-11-2025
IDCA announces squad for UAE tour
IDCA announces squad for UAE tour

 

नई दिल्ली

इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन (IDCA) ने आगामी 3-मैच टी20आई डेफ क्रिकेट सीरीज़ के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। यह सीरीज़ भारत की IDCA डेफ टीम और UAE की Inclusive Warriors डेफ दुबई टीम के बीच 11 से 13 दिसंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेली जाएगी, IDCA के बयान के अनुसार।

ऑल-IDCA मेन्स सेलेक्शन कमेटी ने इस रोमांचक अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए निम्नलिखित खिलाड़ियों को चुना है:

IDCA डेफ टीम का स्क्वाड:

  • वीरेंद्र सिंह (कप्तान) – हिमाचल प्रदेश

  • शारीक मजीद गनी – जम्मू & कश्मीर

  • आर. यशवंत नायडू – आंध्र प्रदेश

  • संतोष कुमार मोहापात्रा – ओडिशा

  • अस्विन कलियापेरुमल (विकेटकीपर) – तमिलनाडु

  • राहुल वाघमशी – गुजरात

  • इहजस पट्टप्पिल – केरल

  • समीउल्लाह खान / अंसार खान पठान (विकेटकीपर) – महाराष्ट्र

  • प्राणिल मोरे – महाराष्ट्र

  • विराज कोलटे – महाराष्ट्र

  • जिगर ठक्कर – गुजरात

  • वैभव परांजपे – मध्य प्रदेश

  • दीपक कुमार – उत्तर प्रदेश

  • फहीमुद्दीन – दिल्ली

सपोर्ट स्टाफ:

  • मुकेश कुमार – मैनेजर

  • आशीष बजपाई – असिस्टेंट मैनेजर

  • देव दत्त – हेड कोच

  • संतोष कुमार राय – मेंटर

  • मोहम्मद इमरान – फिटनेस ट्रेनर

  • शरद मुद्गल – इंटरप्रेटर (ISL)

यह टीम भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए UAE में Deaf क्रिकेट को और नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए तैयार है।