धर्मशाला
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टीम की सात विकेट से शानदार जीत के बाद अपनी हालिया बल्लेबाजी फॉर्म पर खुलकर बात की। लंबे समय से वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं, लेकिन उनका मानना है कि यह केवल रन न आने की समस्या है, लय की नहीं।
पुरस्कार समारोह में बात करते हुए सूर्या ने कहा,“मैंने नेट्स में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है। जब रन बनाने की जरूरत होगी, तब रन अपने आप आएंगे। ऐसा बिल्कुल नहीं है कि मैं लय से बाहर हूं।”
मौजूदा श्रृंखला में सूर्यकुमार यादव के स्कोर 12, 5 और 12 रन रहे हैं, जिससे उनकी फॉर्म पर सवाल उठने लगे थे। हालांकि कप्तान ने साफ किया कि वह निराश नहीं हैं और टीम की जरूरत के अनुसार बेहतर प्रदर्शन करने पर केंद्रित हैं।
उन्होंने कहा,“ऐसा नहीं है कि मैं फॉर्म में नहीं हूं। बस रन नहीं आ पा रहे हैं, लेकिन यह खेल का हिस्सा है।”
टीम की शानदार वापसी की तारीफ
दूसरे टी20 में मिली हार के बाद भारतीय टीम ने तीसरे मुकाबले में जोरदार वापसी की। दक्षिण अफ्रीका को मात्र 117 रन पर समेटने के बाद भारत ने 25 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया और श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली।
सूर्या ने टीम के इस प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा,“खेल आपको बहुत कुछ सिखाता है। पिछले मैच के बाद टीम ने जो सीखा, वह आज मैदान पर दिखा। धर्मशाला और उससे पहले कटक में हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया, वह शानदार था। इस तरह से वापसी करना टीम के आत्मविश्वास को मजबूत करता है।”
अगले मैच की तैयारी पर नजर
भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि टीम फिलहाल इस जीत का आनंद लेगी और फिर अगले मुकाबले की रणनीति पर ध्यान केंद्रित करेगी।उन्होंने कहा,“हम इस जीत का लुत्फ उठाएंगे। कल लखनऊ पहुंचकर बैठेंगे और अगले मैच की योजना पर विस्तार से बात करेंगे।”
सूर्यकुमार यादव ने अपने बयान में साफ किया कि रन न मिलने के बावजूद वह मानसिक रूप से मजबूत हैं और टीम को जीत दिलाने के लिए प्रतिबद्ध भी। टीम इंडिया की वापसी और बेहतर गेंदबाजी ने इस जीत को खास बना दिया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या आगामी मुकाबलों में सूर्या अपनी बल्लेबाजी से भी वही दमखम दिखा पाएंगे, जिसके लिए वह जाने जाते हैं।






.png)