Heartbreaking: पीवी सिंधु BWF World Championships से बाहर

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 30-08-2025
PV Sindhu out of BWF World Championships 2025
PV Sindhu out of BWF World Championships 2025

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली  

भारत का बैडमिंटन अभियान पेरिस में चल रही BWF विश्व चैंपियनशिप 2025 में उतार-चढ़ाव से भरा रहा। जहाँ दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और मिश्रित युगल जोड़ी ध्रुव कपिला – तनिषा क्रैस्टो क्वार्टर फ़ाइनल में हारकर बाहर हो गए, वहीं पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने सेमीफ़ाइनल में जगह बनाकर भारत के लिए पदक सुनिश्चित कर लिया।

 

महिला एकल वर्ग में भारत की अकेली दावेदार सिंधु को इंडोनेशिया की विश्व नंबर 9 खिलाड़ी पुत्री कुसुमा वर्दानी ने रोमांचक मुकाबले में 21-14, 13-21, 21-16 से मात दी। एडिडास एरिना में खेले गए इस मैच की शुरुआत धीमी रही और सिंधु पहला गेम हार गईं। दूसरे गेम में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए मुकाबले को निर्णायक गेम तक पहुँचाया। तीसरे गेम में लंबी रैलियों के बावजूद सिंधु 17-16 की बढ़त गंवा बैठीं और अंततः हार गईं। यह पुत्री वर्दानी के ख़िलाफ़ सिंधु की पाँच मुकाबलों में तीसरी हार रही। जीत के साथ सिंधु इतिहास रचने से चूक गईं—यदि वह जीत जातीं तो महिला एकल में सर्वाधिक पदक जीतने के मामले में चीन की झांग निंग को पीछे छोड़ देतीं।

मिश्रित युगल वर्ग में ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो भी अपने क्वार्टर फ़ाइनल मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त मलेशियाई जोड़ी चेन टैंग जी और तोह ई वेई से सीधे गेमों में 21-15, 21-13 से हारकर बाहर हो गए। भारतीय जोड़ी ने पहले गेम में 8-3 की बढ़त बनाई थी, लेकिन जल्द ही अपनी लय खो बैठे और 37 मिनट में मुकाबला गंवा बैठे।

वहीं, पुरुष युगल वर्ग में सात्विक और चिराग ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत की उम्मीदें ज़िंदा रखीं। उन्होंने दो बार के ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मलेशियाई जोड़ी आरोन चिया और सोह वूई यिक को 43 मिनट में 21-12, 21-19 से हराकर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया। यह जीत इस मलेशियाई जोड़ी के ख़िलाफ़ उनके 15 मुकाबलों में चौथी जीत रही। खास बात यह है कि वे पिछले तीनों मुकाबले हार चुके थे, जिनमें पेरिस 2024 क्वार्टर फ़ाइनल भी शामिल है।

सात्विक–चिराग की जीत से भारत ने इस विश्व चैंपियनशिप में पदक पक्का कर लिया है। यह उनका दूसरा विश्व चैंपियनशिप पदक होगा—इससे पहले उन्होंने 2022 टोक्यो संस्करण में कांस्य पदक जीता था। शनिवार को सेमीफ़ाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना चीन की 11वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी चेन बोयांग और लियू यी से होगा।