FIFA World Cup Qatar 2022 : सऊदी अरब की अर्जेंटीना पर जीत की तरह अरबी कमेंट्री की भी हो रही तारीफ

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 23-11-2022
FIFA World Cup 2022: फीफा 2022 में लाजवाब अरबी कमेंट्री के कायल हुए दर्शक
FIFA World Cup 2022: फीफा 2022 में लाजवाब अरबी कमेंट्री के कायल हुए दर्शक

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली 

फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) में मंगलवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला. खिताब की दावेदार मानी जा रही अर्जेंटीना को दुनिया की 49 वें नंबर की टीम सऊदी अरब ने 2-1 से हरा दिया. अर्जेंटीना को हराने के बाद सऊदी अरब में जश्न का माहौल है. किंग सलमान ने ऐलान किया है कि बुधवार को मुल्क में छुट्टी रहेगी ताकि लोग इस जीत को सेलिब्रेट कर सकें. 

इस खास मैच के दौरान दर्शक फीफा (FIFA) में अरबी कमेंट्री के कायल हुए. मैच के दौरान सऊदी अरब के कमेंटेटर (Saudi Arabian Commentator) को इस पर विश्वास नहीं हो रहा था, तुरंत "अल्लाह" की छह बार प्रशंसा करते हुए एक हर्षित भाषण उन्होंनेें शुरू किया.
 
 

जानकारी के लिए बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप के दुनिया भर के प्रसारण भागीदारों द्वारा कमेंटरी प्रदान की जाती है और अरबी, स्पेनिश, पुर्तगाली, फ्रेंच, जर्मन, डच, क्रोएशियाई, पोलिश, जापानी, कोरियाई, फारसी और अंग्रेजी में एसबीएस प्लेटफार्मों पर उपलब्ध हैं.

 

ALSO READ: फीफा 2022 : 'ये दुख काहे नहीं खत्म होता' , सऊदी अरब से हार कर ट्रोल हुए मेसी


 

अर्जेंटीना (Argentina) के खिलाफ सऊदी अरब की जीत के लक्ष्य को सुनने के बाद विश्व कप के दर्शक अरबी कमेंट्री (Arabic Commentary) बेहद पसंद कर रहे हैं. अरबी कमेंट्री की प्रशंसा में ट्विटर पर अच्छी प्रतिक्रीया देखने को मिल रही हैं. 

एक ट्विटर यूजर ने लिखा: यह युगों के लिए विश्व कप का क्षण था - लेकिन अरबी कमेंट्री (Arabic Commentary) ने इसे और बेहतर बना दिया.
 
एक प्रशंसक ने ट्वीट किया: "मुझे थोड़ी सी अरबी समझ में नहीं आती लेकिन भगवान उनकी कमेंट्री इतनी अच्छी है." 
 
एक ने मजाक में कहा: "मेरी एक इच्छा है कि मेरा जीवन अरबी (Arabic) में सुनाया जाए.
 
एक ने कमेंट किया, "काश मैं अरबी बोलता लेकिन आप जानते हैं कि वह अच्छा बोल रहा है***. 

" एक ने निवेदन किया: "मैं हर खेल पर अरब कमेंट्री (Arabic Commentary) चाहता हू.