चंडीगढ़
दुनिया के सबसे बुज़ुर्ग मैराथन धावक फौजा सिंह की मौत के मामले में पुलिस ने उस SUV चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी गाड़ी से यह हादसा हुआ था।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी की पहचान 26 वर्षीय अमृतपाल सिंह ढिल्लों के रूप में हुई है, जो पंजाब के करतारपुर स्थित दसूपुर गांव का निवासी है। पुलिस ने उसकी गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।
ढिल्लों सोमवार को भोगपुर से किशनगढ़ जा रहा था, जब उसने जालंधर ज़िले के बीआस गांव में फौजा सिंह (114) को टक्कर मार दी।गंभीर रूप से घायल फौजा सिंह की सोमवार शाम को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
गांववालों के मुताबिक, टक्कर के बाद फौजा सिंह करीब 5 से 7 फीट हवा में उछल गए थे।घटना के बाद पुलिस ने चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की धारा 281 (सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से वाहन चलाना) और धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज की है।