जयपुर
आईपीएल 2025 के अपने आखिरी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट से विजयी विदाई ली. युवा बल्लेबाज़ समीर रिजवी के पहले अर्धशतक और भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर चुके करूण नायर की तेज़तर्रार पारी ने दिल्ली की जीत की नींव रखी.
पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8 विकेट पर 206 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने यह लक्ष्य 19.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. महज़ 21 वर्षीय समीर रिजवी ने 25 गेंदों में 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 58 रन की पारी खेली, जबकि नायर ने 27 गेंदों में 44 रन बनाए जिसमें 2 छक्के और 5 चौके शामिल थे.
पंजाब किंग्स की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर और मार्कस स्टोइनिस ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी की. अय्यर ने 34 गेंदों में 53 रन बनाए, जबकि स्टोइनिस ने महज़ 16 गेंदों में नाबाद 44 रन ठोकते हुए टीम को 200 के पार पहुंचाया. स्टोइनिस की पारी में 4 छक्के और 3 चौके शामिल थे.
टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनने वाली दिल्ली को शुरुआत में ही विकेट मिल गया, जब प्रियांश (6) ने मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर विकेटकीपर ट्रिस्टन स्टब्स को कैच दे बैठे. जोश इंगलिस (तेज़ 24 रन) और प्रभसिमरन सिंह (तेज़तर्रार 32 रन) ने पावरप्ले में तेज़ रन बटोरे, लेकिन दोनों लंबे समय तक टिक नहीं सके.
अय्यर और स्टोइनिस की साझेदारी ने पारी को गति दी. अय्यर ने कुलदीप यादव को डीप मिडविकेट में सिक्स जड़ा, तो वहीं स्टोइनिस ने मोहित शर्मा के एक ओवर में 22 रन ठोक दिए. हालांकि, स्टोइनिस का एक कैच मोहित ने ही छोड़ दिया, जिसका उन्हें बाद में खामियाज़ा भुगतना पड़ा.
207 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को इम्पैक्ट प्लेयर केएल राहुल (21 गेंदों में 35 रन) और कार्यवाहक कप्तान फाफ डु प्लेसी (15 गेंदों में 23 रन) ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पावरप्ले में 6 ओवर के भीतर ही 55 रन जोड़ दिए.
राहुल ने उमरजई और बरार को निशाना बनाते हुए चौके-छक्के लगाए, लेकिन यानसेन की ऑफ-कटर पर शशांक सिंह को कैच दे बैठे. डु प्लेसी भी तेज़ शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके और प्रियांश आर्य को कैच थमा बैठे.
इसके बाद करूण नायर ने मोर्चा संभाला। यानसेन की गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने पारी की शुरुआत की और फिर लेग स्पिनर प्रवीण दुबे के एक ओवर में लगातार चार चौके जड़ दिए. हालांकि, उन्हें हरप्रीत बरार ने बोल्ड कर दिया, जिससे दिल्ली थोड़ी दबाव में आ गई.
लेकिन समीर रिजवी ने साहसिक और आक्रामक बल्लेबाज़ी जारी रखी. उन्होंने पंजाब के गेंदबाज़ों को खुलकर खेला और आखिरी ओवर से पहले ही टीम को जीत दिला दी.
दिल्ली की जीत में दो क्षण निर्णायक रहे—पहला, जब करूण नायर ने बीच के ओवरों में आक्रामक रन जुटाए और दूसरा, जब समीर रिजवी ने अंत में एक छोर संभालते हुए मैच खत्म किया.