क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सऊदी टूरिज्म का ‘अनरियल कैलेंडर’ किया लॉन्च

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 02-09-2025
Cristiano Ronaldo launches Saudi Tourism's 'Unreal Calendar'
Cristiano Ronaldo launches Saudi Tourism's 'Unreal Calendar'

 

जेद्दा (सऊदी अरब)

दुनिया के सबसे प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक, क्रिस्टियानो रोनाल्डो (CR7) अब सऊदी अरब की नई टूरिज्म कैंपेन 'I Came for Football, I Stayed For More' का चेहरा बन गए हैं। यह पहल "Saudi, Welcome to Arabia" ब्रांड का हिस्सा है और रियाद, जेद्दा और अलउला में होने वाले खेल और मनोरंजन आयोजनों को दुनिया के सामने लाने का एक तरीका है।

यूरोप, भारत और चीन जैसे बड़े बाजारों में लॉन्च की जा रही इस कैंपेन में रोनाल्डो विभिन्न आयोजनों से प्रभावित नजर आते हैं और लोगों को उस जोश और ऊर्जा का हिस्सा बनने का निमंत्रण देते हैं, जो अब सऊदी अरब का नया चेहरा बन रही है।

यह अभियान ‘विजन 2030’ के तहत शुरू किया गया है, जो सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था को विविधता देने और पर्यटन को बढ़ावा देने की दीर्घकालिक योजना है।

सऊदी अरब के पर्यटन मंत्री, महामहिम अहमद अल खतीब ने कहा,“सऊदी अब एक ऐसा वैश्विक गंतव्य बन रहा है जो सांस्कृतिक विरासत, गर्मजोशी से भरे आतिथ्य और विश्व स्तरीय आयोजनों का अनूठा मेल पेश करता है। हम पर्यटन के क्षेत्र में ऐसे अनुभव विकसित कर रहे हैं जो लोगों को प्रेरित करें और उन्हें यादगार पल दें।”

रोनाल्डो ने भी इस दृष्टिकोण का समर्थन करते हुए कहा,“सऊदी अरब की इस खेल-यात्रा का हिस्सा बनना मेरे लिए विशेष रहा है। कुछ साल पहले तक मैंने इसकी कल्पना नहीं की थी। आज, यह सच है कि यहां के प्रशंसकों की ऊर्जा और देश की महत्वाकांक्षा को देखकर लगता है कि खेल का भविष्य यहीं लिखा जा रहा है।”

उन्होंने आगे कहा,“जो चीज़ मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित करती है, वह यह है कि सऊदी अपनी जड़ों को संजोते हुए भविष्य का निर्माण कर रहा है – ऊंटों से लेकर घोड़ों तक, रेसिंग से ई-स्पोर्ट्स तक, रेगिस्तान से लेकर स्टेडियम तक – यहां हर युवा एथलीट बड़ा सपना देख सकता है।”

सऊदी अरब के पास एक व्यस्त और विशाल इवेंट कैलेंडर है जिसमें शामिल हैं:

  • FIFA वर्ल्ड कप 2034,

  • एएफसी एशियन कप 2027,

  • ई-स्पोर्ट्स ओलंपिक्स 2027,

  • एशियन विंटर गेम्स 2029,

  • साथ ही फॉर्मूला 1, LIV गोल्फ और सऊदी प्रो लीग जैसे प्रमुख आयोजन।

इनके अलावा, रियाद फैशन वीक, रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, आर्ट बायनेल्स और ‘सीज़न्स’ जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी सऊदी के वार्षिक कैलेंडर का हिस्सा हैं।

सऊदी टूरिज्म अथॉरिटी के सीईओ फहद हमीदद्दीन ने बताया,

“CR7 के साथ यह अभियान सऊदी की आज की तस्वीर और हमारे महत्वाकांक्षी भविष्य को दर्शाता है। पर्यटन हमारी विजन 2030 की प्रमुख धारा है, और हम लगातार अपने अनुभवों को विस्तारित कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि“2018 से अब तक हमने 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय आयोजन कराए हैं और हमारा लक्ष्य है कि 2030 तक 150 मिलियन पर्यटकों को आकर्षित किया जाए।”

सऊदी अरब ने अपने पर्यटन क्षेत्र में 800 अरब डॉलर का निवेश किया है। इसका लक्ष्य है कि 2030 तक पर्यटन क्षेत्र की मार्केट वैल्यू 22.4 अरब डॉलर तक पहुंचे और यह देश की GDP में 16.5 अरब डॉलर का योगदान दे।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब केवल एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि सऊदी अरब की वैश्विक खेल और मनोरंजन हब बनने की यात्रा में एक प्रमुख ब्रांड एंबेसडर बन चुके हैं।