कॉमनवेल्थ गेम्स 2022ः दीपक पुनिया ने पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को धो डाला, जीता गोल्ड

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 06-08-2022
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022ः दीपक पुनिया ने पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को धो डाला, जीता गोल्ड
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022ः दीपक पुनिया ने पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को धो डाला, जीता गोल्ड

 

आवाज द वाॅयस/ बर्मिंघम
 
भारत के नवोदित पहलवान दीपक पुनिया ने पाकिस्तान के मुहम्मद इनाम को हराकर राष्ट्रमंडल खेल 2022 का स्वर्ण पदक जीत लिया. राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का यह 24 वां पदक है. भारत अब तक 9 स्वर्ण, 8 रजत और 7 कांस्य पदक जीत चुका है.

भारतीय अप-एंड-कॉमर दीपक पुनिया (86 किग्रा) ने राष्ट्रमंडल खेलों में पाकिस्तान के मुहम्मद इनाम को हराकर स्वर्ण पदक जीता.दीपक पुनिया से पहले, भारत के स्टार पहलवानों और ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने भारत को शानदार शुरुआत दी, जबकि नवोदित अंशु मलिक ने रजत पदक हासिल किया.
 
टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग का 65 किग्रा में इतना दबदबा था कि उसने पहले दौर में चार में से तीन मुकाबलों में जीत हासिल की. उन्होंने फाइनल में कनाडा के लाचलन मैकनील को 2-9 से हराया. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के जॉर्ज रीम पर तकनीकी जीत (0-10) दर्ज कर आसानी से फाइनल में जगह बना ली थी. वहीं साक्षी मलिक ने 62 किग्रा के फाइनल में कनाडा की एनी गोंडिनेज गोंजालेस को हराकर गोल्ड मेडल जीता.
 
साक्षी का यह पहला राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदक है. इससे पहले वह कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं. दूसरी तरफ अंशु मलिक ने 57 किलो फ्रीस्टाइल टूर्नामेंट में रजत पदक जीता और कुश्ती में खाता खोला. अंशु मलिक फाइनल में नाइजीरिया के ओडोनायो फोलासाडे अदोकोरे से 7-3 से हार गए.
 
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने अंतिम चार में कैमरून की बर्थे एमिलिन एटिने अंगोला पर 0-10 तकनीकी जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया. साक्षी मलिक ने भी तकनीकी श्रेष्ठता से क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल की.
 
उन्होंने पहले मैच में इंग्लैंड की केल्सी बार्न्स को हराया. मॉरीशस के डिफेंडिंग चैंपियन जीन गैलियाने ने जोरिस बंदोव को सिर्फ एक मिनट में हराकर सेमीफाइनल में 0-6 से जीत दर्ज की. क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में उन्हें दो मिनट से भी कम समय लगा, शुरुआती दौर में नोरो के लोव बिंघम पर 0-4 की आसान जीत.