सलमान खान से मिलना चाहती हैं बॉक्सर निकहत जरीन, भाई ने ऐसे दिया जवाब

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 21-05-2022
सलमान खान से मिलना चाहती हैं बॉक्सर निकहत जरीन, भाई ने ऐसे दिया जवाब
सलमान खान से मिलना चाहती हैं बॉक्सर निकहत जरीन, भाई ने ऐसे दिया जवाब

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
 
भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है. देशभर में हर कोई निकहत को बधाई दे रहा है. निकहत का सपना देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना था. उन्होंने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मेडल जीतकर देश का माथा  उंचा किया है. 

निकहत का सपना है कि वह बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से मिले. सलमान खान ने निकहत का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उनका ये ट्वीट वायरल हो रहा है.
sallu
एक इंटरव्यू में जब निकहत जरीन से सलमान खान को मेसेज देने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘कौन है भाई? निकहत ने कहा कि वह सबका भाई है, लेकिन मेरे पास एक आत्मा है. मैं सलमान की बहुत बड़ी फैन हूं.’’
 
उन्हांेने साक्षात्कार में कहा, ‘‘मेरा सपना ओलंपिक पदक जीतना और उनसे (सलमान खान) मिलने के लिए मुंबई जाना था.‘‘
 
सलमान खान ने शेयर किया पोस्ट

निकहत के इंटरव्यू का वीडियो शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा- निकहत को इस गोल्ड मेडल के लिए बधाई. सलमान का ये पोस्ट वायरल हो रहा है.
 
निकहत जरीन विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पांचवीं भारतीय महिला मुक्केबाज बन गई हैं. इससे पहले एमसी मैरी कॉम श्रीता देवो, जेनी आरएल और लेखा सीएसी भी यह कारनामा कर चुकी हैं.
 
फाइनल मैच में निकहत की शुरुआत धीमी रही. वह थाई खिलाड़ी से लगातार दूरी बना रही थी. हालांकि इस राउंड में उनका मुकाबला थाईलैंड के जीतपोंग जुतामास से हुआ.
 
हालांकि दूसरे राउंड में थाई खिलाड़ी ने वापसी की और इस राउंड में थाई खिलाड़ी ने निकहत से ज्यादा अंक हासिल किए. लेकिन निकहत ने शानदार वापसी करते हुए थाई खिलाड़ी को हरा दिया.