भारत को बड़ा झटका: जसप्रीत बुमराह तीसरा टी20 नहीं खेलेंगे, टीम में वापसी अनिश्चित

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 15-12-2025
Big blow for India: Jasprit Bumrah will not play the third T20, his return to the team is uncertain.
Big blow for India: Jasprit Bumrah will not play the third T20, his return to the team is uncertain.

 

नई दिल्ली

टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के बीच बड़ा झटका लगा है। स्टार तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह धर्मशाला में होने वाले तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से बाहर हो गए हैं। वे निजी कारणों के चलते मुंबई लौट चुके हैं, जिसके बाद उनके आगामी मैचों में उपलब्ध रहने को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा,"बुमराह निजी कारणों से मुंबई स्थित अपने घर लौट गए हैं। वह धर्मशाला में नहीं खेलेंगे। टीम में उनकी वापसी को लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।"

बुमराह के घर लौटने के वास्तविक कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि उनके अचानक बाहर होने से भारतीय टीम की गेंदबाज़ी योजनाओं पर असर पड़ना तय माना जा रहा है। उनकी जगह हर्षित राणा को धर्मशाला में शुरुआती प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया।

मौजूदा सीरीज में बुमराह का प्रदर्शन मिश्रित रहा। पहले मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट झटके थे। लेकिन दूसरे मुकाबले में वे पूरी तरह फ्लॉप रहे और 4 ओवर में 45 रन लुटाकर बिना विकेट लौटे। चोट से उबरने के बाद बुमराह अभी तक सफेद गेंद क्रिकेट में अपना पुराना रफ्तार और लय हासिल नहीं कर पाए हैं, जिससे टीम मैनेजमेंट की चिंताएं बढ़ी हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के शेष दो मैच 17 दिसंबर को लखनऊ और 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेले जाएंगे। बुमराह इन मुकाबलों में उपलब्ध रहेंगे या नहीं, इस पर बीसीसीआई ने अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। टीम इंडिया के लिए यह स्थिति सीरीज के निर्णायक चरण में महत्वपूर्ण चुनौती पेश कर सकती है।