कोलंबो/गुवाहाटी
महिला वनडे विश्व कप के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड से हार का जख्म अभी भरा भी नहीं था कि बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम को शुक्रवार को न्यूज़ीलैंड के हाथों एक और करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। गुवाहाटी में खेले गए मैच में निगार सुल्ताना ज्योति की अगुवाई वाली टीम 100 रनों से हार गई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए। ब्रुक हॉलिडे ने 69 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि कप्तान सोफी डिवाइन ने 63 रन जोड़कर टीम को मज़बूत स्थिति में पहुँचाया। अंत में मैडी ग्रीन ने 28 रनों की उपयोगी पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से राबेया खान ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए।
228 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। कीवी गेंदबाज़ रोज़मेरी मैयर और जेस कैर की धारदार गेंदबाज़ी के सामने टाइग्रेस की बल्लेबाज़ी बिखर गई। ओपनर रुबाया हैदर और शर्मिन अख्तर दोनों सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हो गईं।
इसके बाद सोभना मोस्तारियो सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। टीम का स्कोर 23 तक पहुंचते-पहुंचते तीन विकेट गिर चुके थे। कप्तान निगार सुल्ताना ज्योति भी इस दबाव को नहीं झेल सकीं और महज़ 4 रन बनाकर आउट हो गईं। फिर सुमैया अख्तर भी केवल 1 रन पर आउट हो गईं और स्कोर हो गया 30 पर 5 विकेट।
हालात इतने बिगड़ गए कि बांग्लादेश ने महज़ 33 रन पर 6 विकेट खो दिए। इसके बाद फाहिमा खातून और नाहिदा अख्तर ने पारी को थोड़ा संभाला और 33 रनों की साझेदारी की। हालांकि नाहिदा 17 रन बनाकर आउट हो गईं।
फाहिमा ने राबेया के साथ मिलकर हार के अंतर को थोड़ा कम करने की कोशिश की, लेकिन अंततः फाहिमा 34 और राबेया 25 रन बनाकर आउट हो गईं। पूरी बांग्लादेश टीम 127 रनों पर सिमट गई और 100 रनों से मैच हार गई।
न्यूज़ीलैंड की ओर से जेस कैर और लीह ताहुहु ने 3-3 विकेट लेकर बांग्लादेश की पारी को तहस-नहस कर दिया।इस करारी हार के साथ बांग्लादेश की टीम के लिए विश्व कप में आगे की राह और भी कठिन हो गई है।