ढाका
पाकिस्तान द्वारा दिए गए 136 रनों के साधारण से लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी, और इस तरह पाकिस्तान ने यह मुकाबला 11 रन से जीतकर एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली। अब पाकिस्तान और भारत इस टूर्नामेंट में तीसरी बार आमने-सामने होंगे, खिताबी टक्कर 28 सितंबर को होगी।
दुबई की पिच पर 136 रन का लक्ष्य चुनौतीपूर्ण नहीं था, लेकिन बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों ने मानो गैर-ज़िम्मेदाराना शॉट्स की होड़ लगा दी। शुरुआती झटकों से उबरने की कोई ठोस कोशिश नहीं की गई और खिलाड़ी एक-एक कर आउट होते चले गए।
अंतिम ओवर तक बांग्लादेश की उम्मीदें शमीम हुसैन पटवारी पर टिकी थीं, लेकिन उन्होंने शाहीन अफरीदी की गेंद पर हुसैन तलत को आसान कैच दे दिया। रिशाद हुसैन ने आखिरी ओवरों में थोड़ी कोशिश ज़रूर की, लेकिन उनकी मेहनत टीम की हार को टाल नहीं सकी।
ओपनर परवेज इमोन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे
तौहीद हृदॉय भी जल्दी चलते बने
भारत के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाले सैफ हुसैन आज 18 रन ही बना सके
नूरुल हसन सोहन, जाकेर अली, शेख मेहेदी, और तंजीम शाकिब भी कुछ खास नहीं कर पाए
शमीम पटवारी ने जरूर संघर्ष किया – 25 गेंदों पर 30 रन बनाए
अंत में रिशाद हुसैन (15*) की कोशिशों से हार का अंतर कम हुआ
शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट झटके
सैम अयूब और नवाज़ ने बेहतरीन कैच पकड़े
पूरी टीम ने संयम और योजना के साथ गेंदबाज़ी की
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 135 रन बनाए। शुरुआत बेहद खराब रही –
साहिबज़ादा फरहान और सैम अयूब सस्ते में आउट हो गए
फखर जमान (13) और सलमान अली आगा (19) रन बनाकर आउट हुए
शाहीन अफरीदी ने 13 गेंदों पर 19 रन की अहम पारी खेली
मोहम्मद हारिस (31 रन, 23 गेंद) और मोहम्मद नवाज़ (25 रन, 15 गेंद) ने अंत में तेजी से रन जुटाए
तस्कीन अहमद रहे सबसे सफल गेंदबाज़ – 3 विकेट, 28 रन
रिशाद हुसैन और मुस्तफिजुर रहमान ने 2-2 विकेट लिए
लेकिन फील्डिंग बेहद खराब रही, कई मौके गंवाए गए
ऐसे मौके जब सामने आसान लक्ष्य हो, तब टीम संयम से खेलकर जीत हासिल कर सकती है। लेकिन बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों की लापरवाह शॉट चयन और खराब फॉर्म ने पाकिस्तान को फाइनल का रास्ता दिखा दिया। अब सभी की निगाहें भारत बनाम पाकिस्तान के बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबले पर होंगी, जो 28 सितंबर को खेला जाएगा।