अंडर-19 विश्व कप में आयुष म्हात्रे होंगे भारत के कप्तान, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वैभव सूर्यवंशी संभालेंगे कमान

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 28-12-2025
Ayush Mhatre will captain India in the Under-19 World Cup, while Vaibhav Suryavanshi will lead the team on the tour of South Africa.
Ayush Mhatre will captain India in the Under-19 World Cup, while Vaibhav Suryavanshi will lead the team on the tour of South Africa.

 

मुंबई

 आगामी आईसीसी पुरुष अंडर-19 विश्व कप के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है। अंडर-19 विश्व कप का आयोजन 15 जनवरी से 6 फरवरी तक जिम्बाब्वे और नामीबिया में किया जाएगा।

हालांकि, विश्व कप से पहले भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर टीम प्रबंधन को बदलाव करने पड़े हैं। कलाई में चोट के कारण आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनकी गैरमौजूदगी में उभरते हुए युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया है। इस दौरे पर तीन, पांच और सात जनवरी को बेनोनी में मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि आरोन जॉर्ज उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे।

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा दोनों कलाई की चोट से जूझ रहे हैं और उन्हें आगे के इलाज व प्रबंधन के लिए बेंगलुरु स्थित ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में रिपोर्ट करना होगा। फिटनेस हासिल करने के बाद दोनों खिलाड़ी अंडर-19 विश्व कप टीम से जुड़ेंगे।

गौरतलब है कि वैभव सूर्यवंशी और आरोन जॉर्ज को भी अंडर-19 विश्व कप की अंतिम टीम में जगह दी गई है, जिससे साफ है कि बोर्ड उन्हें भविष्य के लिए एक अहम नेतृत्व विकल्प के तौर पर देख रहा है।

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। इसके बाद सुपर सिक्स, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में खेले जाएंगे। पांच बार की चैंपियन भारत (2000, 2008, 2012, 2018 और 2022) को ग्रुप बी में न्यूजीलैंड, अमेरिका और बांग्लादेश के साथ रखा गया है।

भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 15 जनवरी को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में अमेरिका के खिलाफ करेगी। इसके बाद 17 जनवरी को बांग्लादेश और 24 जनवरी को न्यूजीलैंड से उसका सामना होगा। भारतीय टीम एक बार फिर खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।