वंता (फिनलैंड)
फिनलैंड के वंता शहर में चल रहे आर्कटिक ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार शुरुआत की है। युवा शटलर अनमोल खरब और तान्या हेमंत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए महिला एकल के दूसरे दौर में जगह बना ली है, वहीं मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी ने भी आसानी से अगला दौर पार कर लिया।
अनमोल खरब ने चीनी ताइपै की लिन सियांग ति को एक कड़े मुकाबले में 23-21, 11-21, 21-18 से मात दी। तीन गेम तक चले इस संघर्ष में अनमोल की फिटनेस और मानसिक मजबूती देखने लायक रही। अब दूसरे दौर में उनका सामना चीनी ताइपै की ही वेन चि सू से होगा।
वहीं, तान्या हेमंत ने भी शानदार खेल दिखाते हुए चीनी ताइपै की हुआंग चिंग पिंग को 22-20, 21-18 से हराया। तान्या ने दोनों गेम में बढ़त बनाए रखी और विरोधी को वापसी का मौका नहीं दिया। अब उन्हें अगले दौर में बड़ी चुनौती का सामना करना है, क्योंकि उनका मुकाबला थाईलैंड की दूसरी वरीयता प्राप्त रेचानोक इंतानोन से होगा।
हालांकि, एक अन्य भारतीय खिलाड़ी कविप्रिया सेल्वम को डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। उन्हें सीधे गेमों में 21-16, 21-16 से शिकस्त मिली।
ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी ने फ्रांस के लुकास रेनोइर और कैमिले पोगनांटे को मात्र 21-9, 21-7 से हराते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। यह मुकाबला पूरी तरह एकतरफा रहा।
वहीं दूसरी ओर, मोहित जगलान और लक्षिता जगलान की भारतीय जोड़ी को पहले ही दौर में हारकर बाहर होना पड़ा।भारतीय खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन से उम्मीद है कि टूर्नामेंट के अगले दौर में भी वे अच्छा खेल दिखाएंगे।