अहमदाबाद
केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि भारत ने लक्ष्य तय किया है कि 2047 तक, जब देश अपनी आज़ादी का 100वाँ वर्ष मनाएगा, तब तक भारत दुनिया के शीर्ष पाँच खेल देशों में शामिल होगा।
अहमदाबाद में आयोजित कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2025 के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए मांडविया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल — खेलो इंडिया, फिट इंडिया और TOPS (Target Olympic Podium Scheme) — ने भारतीय खेलों में नई ऊर्जा और अवसर दिए हैं।
उन्होंने कहा, “खेल नीति ने खेल विज्ञान, ढाँचा और सुशासन को मज़बूती दी है। यह खिलाड़ियों को केंद्र में रखकर बनाई गई है। हाल ही में संसद ने राष्ट्रीय खेल शासन विधेयक पारित किया है, जो पारदर्शिता, जवाबदेही और महिला प्रतिनिधित्व को बढ़ावा देगा।”
मांडविया ने बताया कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य अगले 10 वर्षों में भारत को विश्व के शीर्ष 10 खेल देशों में पहुँचाना है और 2036 ओलंपिक की मेज़बानी के लिए भी भारत ने बोली लगाई है।
इस अवसर पर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि अहमदाबाद के लिए यह सौभाग्य है कि अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग महासंघ ने इसे सर्वश्रेष्ठ मेज़बान बताया। वहीं IWF अध्यक्ष मोहम्मद हसन जलूद ने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में भारत को ग्रैंड प्री और विश्व चैम्पियनशिप जैसे बड़े आयोजन की मेज़बानी का अवसर मिलेगा।