गुवाहाटी
अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा के शानदार अर्धशतकों के बाद भारतीय स्पिन गेंदबाज़ों ने अपना जादू बिखेरते हुए आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के वर्षा प्रभावित उद्घाटन मुकाबले में भारत को श्रीलंका पर डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 59 रन की जीत दिलाई।
बारिश के कारण यह मुकाबला 50 की बजाय 47 ओवर का किया गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 269 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 45.4 ओवर में 211 रन पर ढेर हो गई।
भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 124 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे, लेकिन अमनजोत कौर (57 रन, 56 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) और दीप्ति शर्मा (53 रन, 53 गेंद, 3 चौके) ने सातवें विकेट के लिए 103 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को मुश्किल से बाहर निकाला।
हरलीन देओल ने भी 48 रन की उपयोगी पारी खेली, जबकि स्नेह राणा ने अंत में नाबाद 28 रन (15 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) बनाकर भारत का स्कोर 250 के पार पहुंचाया।
श्रीलंका की ओर से इनोका रणवीरा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट लिए, जिसमें उन्होंने हरलीन, जेमिमा और कप्तान हरमनप्रीत को एक ही ओवर में पवेलियन भेजकर भारत को बैकफुट पर धकेला।
271 रन (DL पद्धति के अनुसार) के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत संतुलित रही। कप्तान चामरी अटापट्टू (43 रन, 47 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) ने आक्रामक शुरुआत की, लेकिन दीप्ति शर्मा ने उन्हें बोल्ड कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई।
इसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज़ नियमित अंतराल पर आउट होती रहीं।
दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट,
स्नेह राणा ने 2 विकेट,
श्री चरणी ने 2 विकेट,
प्रतीका रावल और अमनजोत ने भी एक-एक विकेट लिया।
नीलाक्षिका सिल्वा (35) और हर्षिता समरविक्रम (29) ने थोड़ी कोशिश की, लेकिन भारत की कसी हुई गेंदबाज़ी के सामने वे भी टिक नहीं सकीं।अंत में श्रीलंका को जीत के लिए आखिरी 5 ओवर में 114 रन की ज़रूरत थी, जो असंभव साबित हुआ।
अमनजोत कौर का विश्व कप में पहला अर्धशतक, संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण।
दीप्ति शर्मा का 16वां वनडे अर्धशतक और फिर शानदार गेंदबाज़ी।
बारिश से बाधित मुकाबले में भारतीय स्पिनर्स की वापसी, जिसने पूरी श्रीलंकाई पारी को हिला दिया।
भारत ने शुरुआती 4 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद भी दमदार वापसी की।
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भले ही बल्ले से कमाल नहीं किया, लेकिन गेंदबाज़ों के सही समय पर उपयोग और फील्ड प्लेसमेंट ने मैच को भारत के पक्ष में मोड़ा।
घरेलू मैदान पर खिताब की प्रबल दावेदार भारत ने विश्व कप की शानदार शुरुआत की है। शुरुआत में दबाव में आने के बावजूद टीम ने संकट से उबरते हुए संतुलित प्रदर्शन किया।अब भारत का अगला मुक़ाबला टूर्नामेंट की अन्य दावेदार टीमों के खिलाफ होगा, जहां ऐसी ही रणनीति और संयम ज़रूरी होगा।