ढाका
हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की। लेकिन इस जीत के बावजूद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी पूरी तरह से संतुष्ट नहीं नजर आए। उन्होंने खासतौर पर रहमत शाह के आउट होने पर नाराज़गी जताई और कहा कि अगर वो आउट न होते, तो मैच और भी आसानी से जीत सकते थे।
मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहिदी ने कहा,"हमारी शुरुआत अच्छी रही। रहमानुल्लाह गुरबाज़ और रहमत शाह दोनों ने बेहतरीन पारियां खेलीं। लेकिन अंत में मैं रहमत से खुश नहीं हूँ। गुरबाज़ एक अच्छी गेंद पर आउट हुआ, लेकिन रहमत ने अपना विकेट खुद ही गंवाया।"
उन्होंने आगे कहा,"जब आप सेट हो चुके हों और परिस्थितियों को समझ चुके हों, तब मैच को खत्म करना ज़रूरी होता है। रहमत ने अच्छा खेला, लेकिन बतौर सीनियर खिलाड़ी उनसे ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए थी। मैं उसके आउट होने से संतुष्ट नहीं हूँ।"
टीम प्रदर्शन पर संतोष
हालांकि कप्तान शाहिदी ने टीम के कुल प्रदर्शन की तारीफ़ करते हुए कहा,"टीम के खेल से मैं संतुष्ट हूँ। यह हमारे लिए एक अच्छा मुकाबला था और मैं आने वाले मैचों को लेकर उत्साहित हूँ।"
शाहिदी ने अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन पर भी बात की:"मैं फिलहाल फिटनेस, खासकर फील्डिंग पर काफी मेहनत कर रहा हूँ। आज का दिन मेरे लिए अच्छा रहा – मैंने एक शानदार रन आउट किया और एक कैच भी पकड़ा। मैं चाहता हूँ कि टीम के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षकों में मेरी गिनती हो।"
(हँसते हुए) उन्होंने कहा,"मैं पहले भी एक अच्छा फील्डर था!"
गेंदबाज़ों की तारीफ़
शाहिदी ने अपने गेंदबाज़ों की भी तारीफ़ करते हुए कहा,"हमारे गेंदबाज़ों ने खासतौर पर बीच के ओवरों में बहुत सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाज़ी की, जिससे विपक्षी टीम पर दबाव बना रहा।"
हालांकि अफगानिस्तान ने पहला मुकाबला जीत लिया है, लेकिन कप्तान शाहिदी का रवैया साफ़ दिखाता है कि वो सिर्फ जीत से नहीं, पूर्ण प्रदर्शन से संतुष्ट होते हैं। अगले मुकाबलों में टीम से और बेहतर खेलने की उम्मीद की जा रही है।