दिल्ली में ‘येलो’ अलर्ट जारी, आईएमडी ने बारिश का अनुमान जताया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 01-09-2025
'Yellow' alert issued in Delhi, IMD predicts rain
'Yellow' alert issued in Delhi, IMD predicts rain

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
राष्ट्रीय राजधानी में सुबह और दोपहर के समय गरज-चमक तथा तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना के चलते ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है.
 
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 2.8 डिग्री सेल्सियस कम है.
 
मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
 
सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 90 प्रतिशत रहा और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 60 रहा जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है.
 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.