Vaishno Devi Yatra remained stalled on the eighth day, situation serious due to rain and landslide
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र श्री माता वैष्णो देवी यात्रा लगातार आठवें दिन भी स्थगित रही. त्रिकुटा पहाड़ियों में लगातार हो रही भारी बारिश, भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के चलते प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है.
आधार शिविर कटरा में सन्नाटा
कटरा स्थित आधार शिविर और आस-पास के क्षेत्र इन दिनों वीरान नज़र आ रहे हैं। सामान्य दिनों में जहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती थी, वहीं अब यात्री यात्रा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. लगातार बारिश और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए किसी भी यात्री को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जा रही.
27 अगस्त का दर्दनाक हादसा
यात्रा स्थगन का सबसे बड़ा कारण 27 अगस्त को हुआ वह हादसा है जिसमें एक भीषण भूस्खलन और भारी बारिश ने 34 लोगों की जान ले ली थी. इस हादसे ने पूरी घाटी को झकझोर दिया. इसके बाद यात्रा तत्काल प्रभाव से रोक दी गई और अब तक बहाल नहीं हो पाई है.
उच्चस्तरीय जांच समिति गठित
जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने हादसे के तुरंत बाद एक उच्चस्तरीय तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया. इस समिति की अध्यक्षता शालीन काबरा, अतिरिक्त मुख्य सचिव (जल शक्ति विभाग) कर रहे हैं. इसमें जम्मू के मंडल आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक भी शामिल हैं.
समिति को दो सप्ताह में रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है. इसे हादसे के कारणों, संभावित लापरवाहियों, बचाव और राहत कार्यों की समीक्षा करने तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय सुझाने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.
बहाली का काम जारी
त्रिकुटा पहाड़ियों में मार्ग और सड़कों की मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर जारी है. प्रशासन और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) की टीमें लगातार हालात की निगरानी कर रही हैं। लेकिन लगातार बारिश और नए भूस्खलन की आशंका बहाली के काम को मुश्किल बना रही है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा
सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर का दौरा कर हालात का जायजा लिया. उन्होंने राजभवन, जम्मू में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और विपक्ष के नेता सुनील शर्मा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक के बाद शाह ने जम्मू के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने चौथे तवी पुल की स्थिति का भी निरीक्षण किया, जिसका एक हिस्सा हाल ही में आई बाढ़ में बह गया था.
पीड़ितों से मुलाक़ात
दौरे के दौरान गृह मंत्री शाह ने मंगू चक गांव के बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाक़ात की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार राज्य के साथ खड़ी है और हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी.