जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में जारी मुठभेड़ के दौरान दो जवान शहीद, दो घायल

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 09-08-2025
Two soldiers martyred, two injured during the ongoing encounter in Kulgam, Jammu and Kashmir
Two soldiers martyred, two injured during the ongoing encounter in Kulgam, Jammu and Kashmir

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों के साथ रातभर हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए और दो घायल हो गए। यह मुठभेड़ शनिवार को नौवें दिन भी जारी है और घाटी में सबसे लंबे आतंकवाद रोधी अभियानों में से एक है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
 
सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि अभियान अब भी जारी है.
 
दक्षिण कश्मीर जिले के अखल में एक जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद एक अगस्त को सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया था। मुठभेड़ में अब तक दो आतंकवादी मारे जा चुके हैं.
 
मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके समूह का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
 
चिनार कोर ने शनिवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘चिनार कोर देश की सेवा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों, लांस नायक प्रीतपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह को श्रद्धांजलि आपर्ति करती है। उनका साहस और समर्पण हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा.’’
 
सेना ने कहा कि वह शोकसंतप्त परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है। इसने कहा, ‘‘अभियान जारी है.
 
अधिकारियों ने बताया कि रातभर हुई गोलीबारी में दो अन्य जवान घायल हो गए, जिससे घायल सुरक्षाबलों के जवानों की संख्या नौ हो गई.
 
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख नलिन प्रभात और सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा सहित वरिष्ठ पुलिस और सैन्य अधिकारी चौबीसों घंटे अभियान पर कड़ी नजर रख रहे हैं.
 
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने दुर्गम वन क्षेत्र में आतंकवादियों का पता लगाने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया है तथा पैरा कमांडो भी छिपे हुए आतंकवादियों को मार गिराने में सुरक्षाबलों की मदद कर रहे हैं.