उद्धव को जन्मदिन की बधाई देने मातोश्री पहुंचे राज ठाकरे

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 27-07-2025
Raj Thackeray reached Matoshree to wish Uddhav on his birthday
Raj Thackeray reached Matoshree to wish Uddhav on his birthday

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई एवं शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता उद्धव ठाकरे से रविवार को मुलाकात कर उन्हें उनके 65वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं.
 
राज दादर स्थित अपने आवास शिवतीर्थ से उद्धव के बांद्रा स्थित आवास मातोश्री पहुंचे.
 
उद्धव ने अपनी पार्टी के सांसद संजय राउत के साथ मुंबई स्थित मातोश्री बंगले के प्रवेश द्वार पर अपने चचेरे भाई का स्वागत किया.
 
राज ने उद्धव को लाल गुलाब का एक बड़ा गुलदस्ता भेंट किया.
 
उद्धव ठाकरे ने पांच जुलाई को मुंबई में राज ठाकरे के साथ एक संयुक्त रैली में कहा था कि वह एवं मनसे प्रमुख ‘‘साथ बने रहने के लिए एकजुट हुए हैं.
 
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार द्वारा हिंदी भाषा संबंधी शासकीय आदेश (जीआर) वापस लिए जाने का जश्न मनाने के लिए आयोजित ‘‘विजय रैली’’ में दोनों चचेरे भाइयों ने दो दशक बाद पहली बार कोई राजनीतिक मंच साझा किया था.