आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटनी से शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी.
पार्टी ने गांधी की एंटनी से इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है.
एंटनी ने 2022 में राज्यसभा सदस्य के रूप में कार्यकाल समाप्त होने के बाद सक्रिय संसदीय राजनीति छोड़ दी थी और अपने गृह राज्य केरल चले आए थे.कांग्रेस के अनुभवी नेता 1970 से केरल विधानसभा के सदस्य रहे और तीन बार (1977, 1995 और 2001 में ) राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं.
रायबरेली से लोकसभा सदस्य गांधी बृहस्पतिवार को केरल पहुंचे थे। वह कोट्टयम जिले के पुथुप्पल्ली में पार्टी द्वारा आयोजित स्मृति सभा में शामिल हुए। यह सभा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता ओमन चांडी की दूसरी पुण्यतिथि पर आयोजित की गई थी.
उन्होंने कोल्लम के पारावुर में सी वी पद्मराजन के परिवार से भी मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.
करुणाकरण और ए के एंटनी नीत सरकार में पद्मराजन मंत्री रहे और उन्होंने कई विभागों की जिम्मेदारी संभाली थी. वह केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष भी थे। पद्मराजन का बुधवार को 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कोल्लम के पारावुर में श्री सी वी पद्मराजन जी के परिवार से मुलाकात की और अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की.केरल और कांग्रेस पार्टी के लिए उनके योगदान को हमेशा गहरे सम्मान के साथ याद किया जाएगा.’’ उन्होंने अपनी यात्रा की तस्वीरें भी साझा कीं.
इसके अलावा राहुल गांधी ने तिरुवनंतपुरम में थेन्नला जी बालकृष्ण पिल्लई के परिवार से भी मुलाकात की.
केपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष पिल्लई का पिछले महीने 95 वर्ष की आयु में उम्र संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया था। उन्होंने पांच बार विधानसभा चुनाव लड़ा था और 1977 तथा 1982 में दो बार राज्य विधानसभा में अदूर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। पिल्लई तीन बार राज्यसभा सदस्य भी रहे थे.