PM Modi's hasty visit to Manipur is an insult to the people of the state: Congress
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार बाढ़ प्रभावित हिमाचल प्रदेश में राहत कार्यों के लिए पांच करोड़ रुपये का योगदान देगी.
शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में हिमाचल प्रदेश में आई आपदा में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की.
उन्होंने कहा, “हिमाचल प्रदेश में आई विनाशकारी बाढ़ से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और प्रभावितों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना.
शर्मा ने कहा, “असम की जनता की ओर से हम राहत और पुनर्वास कार्यों में सहायता के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये का योगदान दे रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश में 20 जून को मानसून के आगमन के बाद से विभिन्न जगहों पर भूस्खलन की 133 बड़ी घटनाएं, 95 जगह अचानक बाढ़ और 45 जगह बादल फटने की घटनाएं हुई हैं.