दिल्ली में पुराना रेलवे पुल मंगलवार से बंद रहेगा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 01-09-2025
Old railway bridge in Delhi will be closed from Tuesday
Old railway bridge in Delhi will be closed from Tuesday

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने यमुना नदी का जलस्तर 206 मीटर के निशान तक पहुंचने की आशंका के बीच पुराने रेलवे पुल (पुराना लोहा पुल) पर मंगलवार शाम से यातायात बंद करने का आदेश दिया है.
 
अधिकारियों ने बताया कि हथिनीकुंड बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण सोमवार शाम पांच बजे पुराने रेलवे पुल पर नदी का जलस्तर 204.94 मीटर तक पहुंच गया.
 
दिल्ली के लिए चेतावनी का निशान 204.50 मीटर है, जबकि खतरे का निशान 205.33 मीटर है. जलस्तर 206 मीटर तक पहुंचने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना शुरू कर दिया जाता है.
 
डीडीएमए द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, "यमुना नदी में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बढ़ने के कारण संभावित बाढ़ को देखते हुए, आपको दो सितंबर शाम पांच बजे से पुल पर यातायात और सार्वजनिक आवाजाही बंद करने का निर्देश दिया जाता है."
 
यह आदेश दिल्ली पुलिस और रेलवे अधिकारियों को भेजा गया.