मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर में बाढ़ प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए प्रतिबद्ध: अमित शाह

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 01-09-2025
Modi government committed to rehabilitation of flood-affected people in Jammu and Kashmir: Amit Shah
Modi government committed to rehabilitation of flood-affected people in Jammu and Kashmir: Amit Shah

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर में हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों का पुनर्वास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यहां सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया.
 
शाह ने जम्मू हवाई अड्डे के पास मंगूचक गांव का दौरा किया और इस दौरान उनके साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा तथा पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख सत शर्मा सहित अन्य भाजपा नेता भी मौजूद थे.
 
गृह मंत्री बाढ़ की स्थिति और राहत प्रयासों का आकलन करने के लिए रविवार रात जम्मू पहुंचे थे.
 
राजभवन में आगंतुकों से मिलने के बाद शाह स्थिति का प्रत्यक्ष जायजा लेने के लिए सबसे अधिक प्रभावित गांवों में से एक मंगूचक के लिए रवाना हो गए.
 
अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और उन्हें उचित राहत एवं पुनर्वास का आश्वासन दिया.
 
शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जम्मू में हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित चक मंगू (मंगूचक) गाँव का आज दौरा किया. आपदा मोचन बल राहत और बचाव कार्य पूरे ज़ोर-शोर से चला रहे हैं, साथ ही प्रभावित लोगों को चिकित्सा सहायता भी प्रदान कर रहे हैं. मोदी सरकार प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए पर्याप्त कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है.
 
इससे पहले, गृह मंत्री बिक्रम चौक के पास तवी पुल पर रुके और नदी किनारे हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्हें जम्मू संभागीय आयुक्त रमेश कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थिति की जानकारी दी.
 
मंगूचक निवासी भान सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘गृह मंत्री मेरे घर आए और राहत का आश्वासन दिया... पिछले सप्ताह आई बाढ़ के बाद मेरे घर में कुछ भी नहीं बचा है.