केरल के मुख्यमंत्री विजयन ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 09-10-2025
Kerala Chief Minister Vijayan meets Amit Shah in Delhi
Kerala Chief Minister Vijayan meets Amit Shah in Delhi

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य से संबंधित विकास कार्यों पर चर्चा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
गृह मंत्री के पास सहकारिता विभाग भी है।
 
अधिकारियों ने बताया कि शाह के साथ बैठक के दौरान विजयन ने केरल के विकास और अन्य संबंधित मुद्दों को उठाया।
 
गृह मंत्री के कार्यालय ने दोनों नेताओं के बीच बैठक की तस्वीरें पोस्ट करते हुए कहा, ‘‘केरल के मुख्यमंत्री श्री पिनराई विजयन ने केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह से मुलाकात की।’’