भाजपा ने कहा: लोजपा (रामविलास) के साथ सब कुछ सकारात्मक, चिराग ने भी जताई सहमति

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 09-10-2025
BJP said: Everything is positive with LJP (Ram Vilas), Chirag also agreed
BJP said: Everything is positive with LJP (Ram Vilas), Chirag also agreed

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नित्यानंद राय ने बृहस्पतिवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के साथ “सब कुछ सकारात्मक” है।
 
उन्होंने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब चिराग पासवान की पार्टी संकेत दे रही थी कि सीटों के बंटवारे को लेकर वह पूरी तरह संतुष्ट नहीं है।
 
सीट बंटवारे को लेकर लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ बातचीत करने के बाद राय ने कहा, “हमारे चेहरों की मुस्कान ही सब कुछ बता रही है।”
 
उन्होंने चिराग के आवास से बाहर संवाददाताओं से कहा, “सब कुछ सकारात्मक है। पासवान जी समय आने पर विस्तार से बताएंगे।”
 
केंद्रीय मंत्री पासवान ने राय की बात का समर्थन करते हुए कहा कि राय ने जो कहा, वही स्थिति है। उन्होंने कहा कि सभी बातें समय आने पर विस्तार से साझा की जाएंगी।
 
राय ने बाद में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की, जो बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रभारी हैं।